नगालैंड के गृहमंत्री से 'हथियार बरामद'

नगालैंड के गृहमंत्री इमकॉंग एल इमचेन के पास से कथित तौर पर एक करोड़ दस लाख रुपए से ज्यादा नकद और हथियार बरामद होने के चलते उन्हें हिसासत में लिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इमचेन कोहिमा से अपने विधान सभा क्षेत्र कोरिडांगा जा रहे थे जिस वक्त उनकी गाड़ी की तलाशी के दौरान असम राइफल्स के जवानों को उनकी गाड़ी से नकदी, शराब, हथियार और बारुद बरामद हुआ.
दूसरा मामला
अधिकारियों के मुताबिक, जवानों ने गृहमंत्री को हिसासत में लेकर उन्हें ज़िला प्रशासन और पुलिस के हवाले कर दिया.
इमचेन कोरीडंगा से नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार हैं. वो इस इलाके के मोकोकचुंग ज़िले में पार्टी के प्रचार के लिए भी ज़िम्मेदार हैं.
एनपीएफ ने इस इलाके में 10 उम्मीदवारों को खड़ा किया है. इससे पहले 16 फरवरी को चुनाव आयोग की एक टीम ने एनपीएफ के एक उम्मीदवार के हेलिकॉप्टर से एक करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे.
नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में मार्च में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है अपराध मुक्त निष्पक्ष चुनाव करवाना.








