शिंदे को मंत्रिमंडल से हटाएँ: भाजपा

 मंगलवार, 22 जनवरी, 2013 को 18:15 IST तक के समाचार
shinde

सुशील कुमार शिंदे

'हिंदू आतंकवाद' पर दिए गए विवादास्पद बयान पर भाजपा ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ अपनी मुहिम तेज़ करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.

पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, “हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वो शिंदे को मंत्रिमंडल से बाहर कर दें. शिंदे पहले दिन से ही विवादास्पद बयान दे रहे हैं. अगर उन्हें बोलने में कोई कठिनाई है तो उन्हें लिखकर पढ़ना चाहिए.”

शिंदे ने रविवार को जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया था कि उनके कैंपों में कथित तौर पर हिंदू आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

हालांकि बाद में इस पर सफ़ाई देते हुए उन्होंने और पार्टी के दूसरे प्रवक्ताओं ने भी कहा था कि उनका मतलब 'भगवा आतंकवाद' था.

लेकिन इस सफ़ाई से असंतुष्ट शाहनवाज ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को संसद के आगामी सत्र में जोरशोर से उठाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री पी चिदबंरम ने भी एक बार ऐसा बयान दिया था लेकिन उन्हें उस बयान को वापस लेना पड़ा था.

देशभक्त संगठन है आरएसएस

"हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वो शिंदे को मंत्रिमंडल से बाहर कर दें. शिंदे पहले दिन से ही विवादास्पद बयान दे रहे हैं. अगर उन्हें बोलने में कोई कठिनाई है तो उन्हें लिखकर पढ़ना चाहिए"

शाहनवाज़, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वह नहीं जानते कि शिंदे योजनाबद्ध तरीके से ऐसे बयान देते हैं या फिर उनकी जबान फिसलती है. उन्होंने साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो देशद्रोहियों को उपकृत करती है जबकि देशभक्तों का अपमान करती है.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को विशुद्ध रुप से सामाजिक संगठन बताते हुए कहा कि उसका सियासत में कोई दखल नहीं है.

उन्होंने कहा कि आरएसएस देशभक्त संगठन है जिसने 1947 में कश्मीर में हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. सरकार को इस बात को नहीं भूलना चाहिए.

षडयंत्र के अड्डे हैं सीबीआई और आईटी

शिक्षक भर्ती घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को दस साल की सजा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाहनवाज ने कहा कि सीबीआई उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिनमें कांग्रेस के नेता शामिल हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई का तो पहले ही राजनीतिकरण हो गया था और अब आयकर विभाग भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है.

शाहनवाज ने कहा कि सीबीआई और आयकर विभाग षडयंत्र के अड्डे बन गए हैं.

इसे भी पढ़ें

BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.

]]>