अब चार साल में मिलेगी स्नातक की डिग्री!

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक की डिग्री देने के नियमों को बदल दिया है. अब छात्र तय करेंगे की उन्हें अपनी डिग्री दो साल में चाहिए, तीन साल में या चार साल में.
दो साल के बाद छात्रों को एसोसिएट बैचलरेट की डिग्री दी जाएगी, तीन साल की पढ़ाई करने वालों को बैचलरेट की डिग्री दी जाएगी और ऑनर्स की डिग्री चार साल में मिलेगी.
इन नए बदलावों के तहत छात्र अपने विषयों का चुनाव भी बिना किसी रोकटोक के कर सकेंगे और पहली बार खेल को भी विषय के तौर पर शामिल किया गया है.
छात्रों को विषय के चुनाव को लेकर भी स्वतंत्रता होगी. मिसाल के तौर पर फिजिक्स ऑनर्स करने वाला छात्र राजनीति विज्ञान के विषय को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुन सकते हैं.
इन सब बदलावों को दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने सोमवार को एक लंबी बैठक के बाद मंजूरी दी. इन बदलावों के पक्ष में 80 मत पड़े जबकी छह मत इन बदलावों के विरोध में पड़े.
बदलावों में इस बात का भी प्रावधान है कि जो छात्र दो या तीन साल में डिग्री हासिल करते हैं, उनके पास वापस लौटकर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का अवसर होगा.








