युवराज का 'मैन ऑफ द मैच' बलात्कार पीड़ित के नाम

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में मिले ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार को दिल्ली में बर्बर सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी लड़की को समर्पित किया है.
ये लड़की दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं जहां उसकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है.
इस लड़की के साथ रविवार को एक चलती हुई बस में सामूहिक बलात्कार किया गया. वो इतनी बुरी अवस्था में है कि डॉक्टरों को उसे बचाने के लिए पेट की सारी आंतों को निकालना पड़ा है.
हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक उसने जीने की इच्छा नहीं छोड़ी है और हिम्मत से हालात का सामना कर रही है.
लड़की के लिए दुआ
गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारत की जीत के बाद 'मैन ऑफ द मैच' बने युवराज सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, “मैं खास तौर से इस 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार को दिल्ली में सामूहिक बलात्कार का शिकार लड़की को समर्पित करना चाहता हूं. जो कुछ उसके साथ हुआ, उसके बारे में सुन कर पूरी टीम को बहुत दुख हुआ है और हम चिंतित हैं.”
युवराज ने पहले इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाए और बाद में बल्ले से योगदान देते हुए 38 रन की अहम पारी खेली.
युवराज सिंह ने दुआ की कि लड़की जल्द से जल्द अच्छी हो जाए.
उन्होंने कहा, “पता नहीं कि लड़की किस हालत में है. मैंने इस लड़की के बारे में बहुत पढ़ा जिसके बाद मैं बहुत क्षुब्ध हुआ. मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा देश इस लड़की के लिए दुआ कर रहा है.”
इससे पहले बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने पिछले साल चेन्नई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए मिले 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार को अमरी अस्पताल में लगी आग में मारे गए लोगों को समर्पित किया था.












