मनीषा कोइराला अस्पताल में, 'कैंसर' की अटकलें

मणिरत्नम की फिल्म 'बॉंबे' में कोइराला के अभिनय की खासी तारीफ हुई थी.
इमेज कैप्शन, मणिरत्नम की फिल्म 'बॉंबे' में कोइराला के अभिनय की खासी तारीफ हुई थी.

बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोइराला को बीमारी की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुछ मीडिया रिपोर्टो के अनुसार उन्हें 'कैंसर' है लेकिन अभी अस्पताल की तरफ से या कोइराला के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जसलोक अस्पताल के प्रवक्ता कृष्णकांत दस्यम ने कहा, "मनीषा कोइराला को बुधवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी मेडिकल जांच हो रही है और उन्हें कुछ समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है."

इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने लिखा कि मनीषा को कैंसर की संभावना की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मुंबई से छपने वाला अखबार मिड डे ने लिखा कि "विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक कोइराला ओवेरियन कैंसर से पीडि़त हैं और इस मुसीबत की वक्त में उनका परिवार उनके साथ है."

'महज़ कयास'

लेकिन मिड डे अखबार ने अस्पताल के प्रवक्ता दस्यम के हवाले से ये भी लिखा कि अभी कैंसर की बात कहना सिर्फ कयास लगाना है क्योंकि सभी मेडिकल टेस्ट पूरे नहीं हुए हैं.

42 साल की मनीषा कोइराला नेपाल के मशहूर राजनैतिक परिवार से संबंध रखती हैं और उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है.

उन्होंने 1991 में सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा. मणिरत्नम की फिल्म 'बॉंबे' और विधु विनोद चोपड़ा की '1946 ए लव स्टोरी. में कोइराला के अभिनय की खासी तारीफ हुई थी.

हाल ही में उन्होंने रामगोपाल वर्मा की 'भूत रिटर्न्स' में काम किया था.