नीतीश कुमार को मिला 'हाई प्रोफाइल प्रशंसक'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाकिस्तान की यात्रा पर हैं और दिवाली के मौके पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें खास डिनर दिया.
इस मौके पर राष्ट्रपति जरदारी ने नीतीश को बधाई दी और भारत के साथ दोस्ती, सहयोग और अच्छे पड़ोसी बनने की कामना की.
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दोनों मुल्कों के बीच जितने विवाद हैं उसका शांतिपूर्ण हल निकले ताकि अमन की स्थिति बनी रहे.”
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने नीतीश कुमार की भी तारीफ की और बिहार के 'विकास मॉडल' को जमकर सराहा.
तारीफ़
उन्होंने बिहार में हुए शैक्षणिक विकास, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास की काफी तारीफ की.
राष्ट्रपति ज़रदारी ने दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत पर संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रमुख पार्टियां भारत को अच्छा पड़ोसी बनाने की बात पर एकमत है..
जरदारी ने नीतीश कुमार और उनके साथ पाकिस्तान पहुंचे दल का अभिनंदन करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच इस प्रकार का संसदीय आदान प्रदान बेहद उत्साहवर्धक है और इससे दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को गहरा बनाने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि दोनों मुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के मसले पर सहयोग को और बढ़ा सकते है.












