
गांव वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार से आहत उसके पिता की आत्महत्या के बाद हरियाणा में हिसार ज़िले का डाबडा गांव दो हिस्सों में बंट गया है.
एक तरफ गांव के जाट हैं और दूसरी ओर दलित. गांव में तनाव बना हुआ है.
जाट समुदाय के कुछ युवकों ने कथित तौर पर इस नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया था और मोबाइल पर तस्वीरें खींच ली थीं. जब इस बात का पता उसके पिता कृष्ण को चला तो उसने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली.
इस घटना के बाद गांव के लोगों ने शव को लेने से तब तक इंकार किया जब तक उन्हें कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला. अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने प्रदर्शन भी किया.
हालांकि अभी तक एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,
तनावपूर्ण
स्थानीय पत्रकार राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
उन्होंने कहा, ''दलित चुप हैं. कई बार बात करने पर भी कोई बोलने को तैयार नहीं. उन पर समझौते करने दबाव है. लड़की कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. उसकी मां रह-रह कर बेहोश हो जाती है.''
भारद्वाज ने कहा, ''परिवार के लिए सुरक्षा दी गई है. गांव में एक अजीब सा तनाव बना हुआ है...गांव जो हिस्सों में बंटा है. एक तरफ जाट तो दूसरी ओर दलित. हालांकि स्थिति काबू में बनी हुई है.''
घटना

अभी तक एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नौ सितंबर को सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढऩे वाली इस लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था.
उसके बयान के मुताबिक एक कार उस के पास आकर रुकी. दो युवक बाहर निकले और उन्होंने उसे गाड़ी में धकेल दिया. गाड़ी में आठ लोग थे. उसे खेतों की तरफ ले जाया गया जहां चार और व्यक्ति इंतज़ार कर रहे थे.
फिर एक-एक कर के आठ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और बाकी लोगों ने अपने मोबाइल पर इसे रिकॉर्ड किया.
वह लड़की को किसी को न बताने को लेकर जान से मारने की धमकी देकर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए.









