राज ठाकरे और आशा भोंसले की तकरार जारी

 शनिवार, 1 सितंबर, 2012 को 13:29 IST तक के समाचार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आशा भोंसले से कहा है कि वो ऐसे किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा न बनें जिसमें पाकिस्तानी कलाकार शामिल हो.

भारतीय टेलीविजन के रियलिटी शो में पाकिस्तानी कलाकारों के हिस्सा लेने का विवाद एक बार फिर उठा है.

इस बार निशाने पर है 8 सितंबर से कलर्स और सहारा वन पर एक साथ शुरू होने वाला रियलिटी म्यूजिक शो 'सुर क्षेत्र' और इसमें निर्णायक की भूमिका निभा रहीं आशा भोंसले.

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बृहस्पतिवार को ही आशा भोंसले को चिट्ठी लिख कर कहा था कि वो ऐसे किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा न बनें जिसमें पाकिस्तान के कलाकार शामिल हो रहे है.

आशा भोंसले ने चिट्ठी के जवाब में कहा था कि भारत नें पाकिस्तानी गायकों का स्वागत 'अतिथि देवो भव' की भारतीय परम्परा के तहत किया जाना चाहिए.

राज ठाकरे

News image"मामला अतिथि देवो भव का नहीं, 'पैसा देवो भव' का है.अगर पाकिस्तान से हो रहे हमलों के बावजूद आशा भोंसले के लिए वो अतिथि देवो भव हैं, तो फिर कसाब को भी वो अतिथि देवो भव क्यों नहीं मान लेती हैं"

रवींद्र नाट्य मंदिर में आयोजित एमएनएस के एक कार्यक्रम में राज ठाकरे ने इस जवाब के बाद निशाना साधते हुए कहा है कि मामला अतिथि देवो भव का नहीं, 'पैसा देवो भव' का है.

उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान से हो रहे हमलों के बावजूद आशा भोंसले के लिए वो अतिथि देवो भव हैं, तो फिर कसाब को भी वो अतिथि देवो भव क्यों नहीं मान लेती हैं."

राज ठाकरे ने कहा कि क्या वीर सावरकर आशा भोसले के इस फैसले के स्वीकार करते .

चेतावनी

इससे पहले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस कार्यक्रम का प्रसारण करने वाले चैनल कलर्स से भी कहा है कि वह पाकिस्तान से आए कलाकारों को इस शो में हिस्सा न लेने दें.

इसके बावजूद अगर ऐसा होता है, तो शो का प्रसारण नहीं होने दिया जाएगा.

नवनिर्माण सेना की इस चेतावनी पर आशा भोंसले ने जवाब में कहा था कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की परवाह नहीं करतीं और इस शो से वह बाहर नहीं होंगी.

एमएनएस की फिल्म इकाई चित्रपट कर्मचारी सेना ने गुरुवार को आशा भोंसले व उस चैनल को पत्र में लिखा हम कला की कद्र करते हैं, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं करता. पाकिस्तान ने अपने यहा सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर बैन कर दी.

कलर्स और सहारा चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सुर क्षेत्र से भारत और पाकिस्तान के बड़े कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. हिमेश रेशमिया, आबिदा परवीन, आशा भोंसले, रूना लैला

महत्वपूर्ण है कि उत्तर भारतीयों के खिलाफ टिप्पणियों व कार्रवाई के कारण राज व उनकी पार्टी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों को भी समय-समय पर अपने निशाने पर लिया है.

इससे जुड़ी और सामग्रियाँ

BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.

]]>