सिविल सेवा परीक्षा में अव्वल रहीं शीना अग्रवाल

इमेज स्रोत, UPSC
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में शीना अग्रवाल प्रथम स्थान पर रही हैं.
शीना अग्रवाल ने दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.
दूसरा स्थान भी एक महिला के ही नाम रहा है. मुंबई की रुक्मणी रायर ने टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से एमए की डिग्री हासिल की है.
तीसरा स्थान आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले प्रिंस धवन के नाम रहा है.
चयन
सरकारी बयान के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2011 में कुल 910 प्रत्याशियों को चुना गया है. इनमें से 715 पुरूष और 195 महिलाएं हैं.
बयान में कहा गया है कि पहले 25 स्थानों पर देश के उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों, जैसे एम्स, आईआईएम और आईआईटी का दबदबा रहा है.
पहले 25 स्थानों पर छह प्रत्याशी पहली कोशिश में ही कामयाब रहे हैं जबकि सात दूसरे प्रयास में. नौ प्रत्याशियों को तीसरी कोशिश में कामयाबी मिली है.
इन 25 में से 13 ने दिल्ली, तीन ने जयपुर, दो-दो ने चंडीगढ़ और मुंबई, और एक-एक ने हैदराबाद, चैन्नई, दिसपुर, पटना और जम्मू केंद्र से परीक्षा दी थी.












