मंदिर में एक दिन में पौने छह करोड़ का दान

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत में एक मंदिर ने एक दिन में पाँच करोड़ 73 लाख रूपए का दान जुटाने का नया कीर्तिमान बनाया है.
ये चढ़ावा आंध्र प्रदेश में तिरूमला स्थित तिरूपति बालाजी के मंदिर में इस रविवार को रामनवमी के दिन चढ़ा.
और इतनी बड़ी राशि तब जुटी जब इस बार स्कूल परीक्षाओं के कारण मंदिर में उपस्थिति सामान्य से कम रही.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि मंदिर में इस रामनवमी पर जुटी राशि पिछले कीर्तिमान से डेढ़ करोड़ रूपए से ज़्यादा है जो वर्ष के पहले दिन के चढ़ावे के समय बना था.
मंदिर के अधिकारियों के अनुसार इस बार अकेले एक दान में दो करोड़ रूपए दिए गए जिससे चढ़ावे की राशि इतनी अधिक हो गई.
उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक श्रद्धालु ने ये दान दिया जिसने नाम प्रकट नहीं किया है.
मंदिर के एक अधिकारी बोम्मीरेड्डी शारदा ने अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया,”तिरूमला तिरूपति देवस्थानम के इतिहास में ये अब तक की सर्वाधिक दान-राशि है“.
इस मंदिर की सालाना वार्षिक आय 17 अरब रूपए से भी अधिक बताई जाती है जिसमें अधिकतर राशि दान से आती है.
वहाँ भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने प्रतिदिन 50 हज़ार से एक लाख श्रद्धालु आते हैं.
गत रविवार, रामनवमी के दिन मंदिर में 70 हज़ार श्रद्धालु आए और उनके दिए चढ़ावों में नगद राशि के अतिरिक्त आभूषण और सोना-चांदी शामिल थे.












