You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लालू और उनके परिवार के ठिकानों पर छापेमारी में क्या मिला, ईडी ने बताया - प्रेस रिव्यू
शनिवार को लालू यादव के परिवार वालों के घर और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की ख़बरें सुर्खियों में रही हैं.
शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची में लालू यादव और उनके परिवार के 24 ठिकानों पर छापेमारी करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि 'ज़मीन के बदले रेलवे में नौकरी' केस में उसकी इस कार्रवाई के दौरान 600 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की ख़बर में कहा गया है कि ईडी ने शनिवार को दावा किया कि उसने ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनसे पता चलता है कि 600 करोड़ रुपये की संपत्तियों का लेनदेन हुआ है.
अख़बार ने लिखा है कि ये दस्तावेज़ 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों और 250 करोड़ रुपये के बेनामी लेनदेन से जुड़े हैं. ये छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए, 2000 के तहत की गई थी.
इस केस में कहा गया है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान अलग-अलग रेलवे ज़ोन के ग्रुप 'डी' की नौकरियों के लिए उनके परिवार वालों ने लोगों से ज़मीनें लीं.
जिन लोगों को नौकरियां मिली उनमें 50 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग लालू यादव के परिवार वालों के निर्वाचन क्षेत्रों से थे.
'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक़ ईडी ने कहा कि शुक्रवार को उसने लालू परिवार के दिल्ली स्थित जिस बंगले पर छापेमारी की थी उसकी क़ीमत 150 करोड़ रुपये है, जबकि दस्तावेजों में उसे चार लाख रुपये में खरीदा गया बताया गया है.
अख़बार के मुताबिक़ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित इस बंगले पर जिस समय छापेमारी की जा रही थी उस वक्त बिहार की डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उसके अंदर मौजूद है.
अख़बार ने ये भी लिखा है कि ईडी ने लालू यादव की बेटी रागिनी यादव के घर से करोड़ों के गहने और कैश बरामद करने का दावा किया है.
'नौकरी के बदले ज़मीन' केस में क्यों हाज़िर नहीं हुए तेजस्वी
दूसरी ओर, 'नौकरी के बदले ज़मीन' मामले में सीबीआई के समन पर तेजस्वी यादव हाजिर नहीं हुए. अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तेजस्वी ने ये कह कर पूछताछ में शामिल होने से इनकार किया कि उनकी गर्भवती पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.
अख़बार ने लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री ईडी और सीबीआई की इस कार्रवाई पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ये दोनों एजेंसियां 'पांच साल के बाद' लालू यादव और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों कर रही है.
उन्होंने पूछा कि आख़िर उनके बीजेपी छोड़ने और आरजेडी के साथ मिल कर सरकार बनाने के बाद कार्रवाई क्यों हो रही है.
जेडी (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसे 'अघोषित इमरजेंसी' करार दिया था.
राजनीतिक दलों ने अनाम स्रोतों से जुटाए 15 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज़्यादा
भारत की राष्ट्रीय राजनीतिक दलों 2004-05 से लेकर 2020-21 के दौरान अनाम स्रोतों से 15,077 करोड़ रुपये से भी अधिक इकट्ठे किए.
'द हिंदू' ने एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने अनाम स्रोतों से 690 करोड़ रुपये से अधिक की आय हासिल की.
अख़बार के मुताबिक़ एडीआर ने अपने विश्लेषण में आठ राष्ट्रीय और 27 क्षेत्रीय पार्टियों को शामिल किया है.
राष्ट्रीय पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई और नेशनल पीपुल्स पार्टी के आंकड़ों को शामिल किया गया है. वहीं क्षेत्रीय पार्टियों में आम आदमी पार्टी, एआईडीएमके, डीएमके, शिवसेना समेत 27 पार्टियों के आंकड़े शामिल किए गए हैं.
एडीआर ने राजनीतिक दलों की आय के आंकड़े उनके आईटीआर और चुनाव आयोग मे दाखिल चंदे के विवरण से ये निष्कर्ष निकाला है.
अख़बार के मुताबिक़ एडीआर ने कहा है कि वित्त विर्ष 2020-21 में आठ राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने अनाम स्रोतों से 426.74 करोड़ रुपये हासिल किए. वहीं 27 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने अनाम स्रोत से 263.92 करोड़ रुपये हासिल किए.
अख़बार ने लिखा है कि कांग्रेस ने कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अनाम स्रोतों 178.782 करोड़ रुपये हासिल किए. ये अनाम स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की आय का 41.89 फीसदी है. राष्ट्रीय पार्टियों ने अनाम स्रोतों से 426.742 करोड़ रुपये हासिल किए.
बीजेपी ने घोषणा की है कि उसने अनाम स्रोत से 100.52 करोड़ रुपये हासिल किए. ये अनाम स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की आय का 23.55 फीसदी है.
अनाम स्रोतों से आय हासिल करने के मामले में वाईएसआर-कांग्रेस, डीएमके, बीजू जनता दल, एमएनएस और आम आदमी पार्टी सबसे आगे रहे. वाईएसआर-कांग्रेस 96.25 करोड़ रुपये हासिल किए. डीएमके, बीजू जनता दल, एमएनएस और आम आदमी पार्टी ने क्रमश: 80.02 , 67, 5.77 और आम आदमी पार्टी ने 5.4 करोड़ रुपये जुटाए.
अनाम स्रोतों से जुटाए गए 690.67 करोड़ रुपये में से 47 फीसदी इलेक्टोरल बॉन्ड से जुटाए गए थे.
भारतीय सेना की नई तकनीक, लड़ाई के दौरान मित्र सेना की होगी पहचान
भारतीय सेना देश के उत्तरी और पूर्वी सीमाओं में लगे इलाक़ों में ऐसी स्वदेशी तकनीक लागू करने की प्रक्रिया में हैं, जो संयुक्त लड़ाई के मैदान में कमांडरों को मित्र देशों की सेनाओं की पहचान में मदद करेगी.
'इंडियन एक्सप्रेस' की ख़बर में कहा गया है कि इस सुविधा से युद्ध में मित्र सेनाओं को जटिल ऑपरेशनों के बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी.
2019 में भारतीय सेना की ओर से बालाकोट पर हवाई हमले के बाद पैदा संघर्ष के दौरान भारतीय सेना ने अपने ही एक एक हेलीकॉप्टर को मार दिया था.
इसके बाद ही सेना के अंदर इस तरह की तकनीक विकिसत करने पर ज़ोर दिया जा रहा था जिससे लड़ाई के दौरान मित्र सेना की पहचान की जा सके.
सेना इसके लिए जिस नई तकनीक को अपनाने की प्रक्रिया अपनाने जा रही है उसका नाम वायुलिंक सिस्टम है. इसे विंग कमांडर विशाल मिश्रा ने विकसित किया है. वो भारतीय वायु सेना में हेलीकॉप्टर पायलट हैं.
उन्होंने कहा कि ये तकनीक न सिर्फ लड़ाई के दौरान मित्र सेना की पहचान कर पाएगी बल्कि इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी. ये तकनीक आसमान और जमीन दोनों जगह लड़ाई में काम करेगी. ये जैमर प्रूफ होगी. साथ ही यह पायलटों को उड़ान भरने से पहले मौसम से जुड़ी जानकारी भी देगी.
सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़, हत्या के आरोप
सतीश कौशिक की मौत के मामले में शनिवार उस समय नया मोड़ आ गया जब उनके करीबी दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अपने ही पति और उनके सहयोगियों पर सतीश की हत्या करवाने का आरोप लगा दिया, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर सानवी मालू ने मामले की जांच कराने की मांग की है.
'अमर उजाला' में छपी ख़बर में कहा गया है कि सानवी का दावा है कि सतीश ने क़रीब तीन साल पहले विकास को 15 करोड़ रुपये निवेश के लिए दिए थे. न तो सतीश को रुपये वापस किए गए और न ही उनको कोई मुनाफ़ा दिया गया.
रुपये वापस मांगने पर विकास ने साजिश के तहत सतीश की षडयंत्र रचकर हत्या करवा दी. इस चिट्ठी के बाद हड़कंप मच गया है.
मामले पर फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. अब पुलिस इस केस की कैसे जांच करेगी सबकी इस पर नजर है.
दिल्ली के ईस्ट शालीमार बाग निवासी सानवी मलिक ने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी विकास से बाकायदा शादी हुई थी. 23 अगस्त 2022 को दुबई वाले घर पर सतीश विकास के पास आए थे. उस समय उन्होंने रुपयों की सख्त ज़रूरत होने की बात कर अपने रुपये मांगे थे.
इसको लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक भी हुई थी. विकास मालू ने जल्द ही भारत में सतीश के रुपये वापस देने का वादा किया था.
अख़बार की ख़बर में कहा गया है कि सानवी ने आरोप लगाया कि पूछने पर विकास ने कहा था कि कोविड में सारे रुपये डूब गए. अब सतीश को कौन रुपये वापस करेगा. इसको किसी न किसी तरह रास्ते हटा दिया जाएगा.
इसके लिए विदेशी लड़कियों का इंतजाम कर इसको दवाइयों को ओवरडोज दे दी जाएगी. सानवी ने यह भी आरोप लगाए कि उसके पति से अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं.
अब होली पर सतीश की विकास के फार्म हाउस पर तबीयत बिगड़ना और उनकी हार्ट अटैक से मौत सब साजिश लग रही है. लिहाज़ा दिल्ली पुलिस को अब इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच या किसी दूसरी एजेंसी से करानी चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)