You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़हद अहमद : कौन हैं स्वरा भास्कर के जीवनसाथी?
- Author, नामदेव काटकर और सुप्रिय सोगले
- पदनाम, बीबीसी मराठी
मार्च 2020. फ़हद अहमद ने स्वरा भास्कर को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा, "मेरी बहन की शादी 8 अप्रैल को है. तुम्हें आना है."
स्वरा भास्कर ने इस मैसेज का जवाब देते हुए कहा, "यार... नामुमकिन सा लगता है. शूटिंग से बाहर नहीं निकल सकती. इस बार मुझे माफ कर दो. लेकिन मैं वादा करती हूं, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी."
व्हाट्सएप पर इस बातचीत से साढ़े तीन महीने पहले फ़हद और स्वरा भास्कर की मुलाकात हुई थी, वह भी आंदोलन के दौरान.
उस समय पूरे देश में सीएए विरोधी आंदोलन फैल चुका था. स्वरा ने मुंबई में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. फ़हद अहमद उस वक्त मंच पर एक कोने में खड़े हुए दिखाई देते हैं.
वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत दोस्ती में बदल गई.
इस दोस्ती के चलते ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में व्हाट्सअप पर इनवाइट किया था, हालांकि, स्वरा ने बहन की नहीं बल्कि फ़हद की शादी में आने का वादा किया था.
तीन साल बाद यानी 16 फरवरी 2023 को स्वरा भास्कर, फ़हद की शादी में पहुंचीं और वो भी दुल्हन बनकर.
स्वरा भास्कर हिंदी सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. सिनेमा की कहानी उनके लिए नई नहीं है. हालांकि, उनका पार्टनर तलाशने का सफर किसी फिल्म के प्लॉट जैसा ही लग रहा है.
'स्वरा वेड्स फ़हद'
8 जनवरी, 2023 को स्वरा भास्कर ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर इस बात का इशारा किया था कि वे फ़हद से प्यार करती हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ़हद के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. हालांकि इसमें स्वरा और फ़हद के चेहरे नजर नहीं आ रहे थे.
ऐसे में स्वरा के फैन्स कमेंट्स में सिर्फ अंदाजा लगा रहे थे और बधाईयां दे रहे थे.
स्वरा भास्कर ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'यह प्यार हो सकता है...' 8 जनवरी की उस फोटो और कैप्शन का मतलब कल यानी 16 फरवरी को सामने आया.
स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो शेयर कर फ़हद अहमद के साथ अपनी शादी की घोषणा की. स्वरा और फ़हद ने स्पेशल मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत मुंबई में शादी की है.
फ़हद और स्वरा के माता-पिता, अभिनेत्री सोनम कपूर और फैशन डिजाइनर संदीप खोसला उन लोगों में शामिल थे, जो शादी में शामिल हुए थे.
हालांकि स्वरा ने ट्विटर पर एलान किया है कि वह जल्द ही 'शहनाई वाली शादी' की तैयारी करने वाली हैं. यानी स्वरा और फ़हद की शादी का रिसेप्शन काफी भव्यता के साथ देखने को मिलेगा.
ऐसे हुई थी स्वरा-फ़हद की पहली मुलाकात
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं, जबकि उनके साथ फ़हद अहमद समाजवादी पार्टी के युवा संगठन युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हैं.
स्वरा भास्कर अपनी विवादास्पद राजनीतिक और सामाजिक भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. स्वरा और फ़हद ने विरोध के मौके पर एक-दूसरे को जानने का काम भी किया.
2019-2020 में जब देशभर में सीएए के विरोध में प्रदर्शन हुए, तो उस समय स्वरा भास्कर ने साफ रुख अपनाते हुए सीएए विरोधी प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया था.
जनवरी 2020 में जब मुंबई में सीएए विरोधी प्रदर्शन हुआ, तब स्वरा भास्कर ने भाग लिया और उसी मंच पर एक कोने में छात्र नेता के रूप में फ़हद अहमद मौजूद थे.
इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई.
'बरेली का बेटे' से मुंबईकर... फ़हद का सफर
जुलाई 2022 के महीने में विधायक अबू आजमी और विधायक रईस शेख की मौजूदगी में फ़हद अहमद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.
वर्तमान में महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय फ़हद, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं.
फ़हद का जन्म फरवरी 1992 में हुआ था. वे स्वरा भास्कर से दो साल छोटे हैं. फ़हद ने अपनी शिक्षा यूपी के अलीगढ़ विश्वविद्यालय (एएमयू) से पूरी की है. उसके बाद, फ़हद स्नातकोत्तर के लिए मुंबई आ गए और उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस यानी टिस, मुंबई से एमफिल की है.
टीआईएसएस में रहते हुए फ़हद ने छात्र आंदोलन में भाग लेना शुरू किया. फीस माफी के मुद्दे को लेकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें फ़हद ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
फ़हद ने टीआईएसएस में दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान के अध्यक्ष एस. रामादुरई से एमफिल की डिग्री लेने से इनकार किया था. बाद में संस्थान ने इसी का हवाला देते हुए उन्हें पीएचडी में दाखिले से इनकार कर दिया था.
पिता से मिली आंदोलन की विरासत
फ़हद पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस संस्थान की अवमानना करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले के बाद फ़हद अहमद हर तरफ चर्चा के केंद्र में आ गए थे.
शुरुआती दिनों में शिक्षा क्षेत्र की समस्याएं फ़हद के आंदोलन का केंद्र बिंदु बनी रहीं. यह साल 2018 था. इस बीच देश भर में सीएए विरोधी आंदोलन भी शुरू गए थे और फ़हद ने टीआईएसएस छोड़ दिया था.
उस वक्त फ़हद इन आंदोलनों में हिस्सा ले रहे थे और यहीं उनकी मुलाकात स्वरा भास्कर से हुई, लेकिन फ़हद को संघर्ष और आंदोलन की विरासत अपने घर से मिली.
फ़हद के पिता ज़िरार अहमद अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता हैं.
मिड डे अखबार से बात करते हुए फ़हद अहमद ने कहा, "मेरे पिता ने कई सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व किया है. मेरे पिता उन परिवारों की मदद करते थे जो आर्थिक तंगी के चलते हज नहीं जा सकते थे. उनके संस्कारों से ही मेरे अंदर सामाजिक चेतना का विकास हुआ."
फ़हद अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं
पढ़ाई के लिए मुंबई आते वक्त फ़हद ने तय कर लिया था कि वह ज्यादा दिन मुंबई में नहीं रहेंगे. बहरहाल, अब फ़हद न सिर्फ मुंबई में रहते हैं, बल्कि वे समाजवादी पार्टी के युवा संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
उन्होंने मुंबई फिल्म उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर से भी शादी कर ली है.
वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री स्वरा भास्कर जितनी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं, उतनी ही वह अपनी सामाजिक और राजनीतिक भूमिकाओं के लिए भी जानी जाती हैं.
स्वरा देश भर में अहम मुद्दों पर बेबाक रुख अपनाने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. उनकी पारिवारिक विरासत भी उनकी बोल्डनेस में झलकती है.
स्वरा के पिता सी. उदय भास्कर एक पूर्व-नौसेना अधिकारी और सुरक्षा और सामरिक मुद्दों पर भारत के प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं. स्वरा की मां इरा भास्कर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सिनेमा पढ़ाती हैं.
स्वरा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, स्वरा ने मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की है.
ग्रेजुएशन के बाद स्वरा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की.
साल 2008 में स्वरा फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए मुंबई पहुंचीं. एक साल बाद उन्होंने फिल्म 'माधोलाल कीप वॉकिंग' से अभिनय की शुरुआत की
अगले साल, उन्होंने संजय लीला भंसाली की गुजारिश में सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया. इसके बाद तनु वेड्स मनु, रांजना, वीरे दी वेडिंग, प्रेम रतन धन पायो... जैसी फिल्मों में स्वरा भास्कर की भूमिकाओं को याद किया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)