You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिल्ली में दो संदिग्धों ने युवक की हत्या कर वीडियो बनाया, पुलिस का दावा 'बड़ा हमला रोका'
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने दो 'संदिग्ध चरमपंथियों' की गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए 'बड़े हमले की साज़िश' को नाकाम करने का दावा किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी इलाक़े से पुलिस ने 12 जनवरी को दो संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद करने का दावा किया है.
पुलिस ने दावा किया है कि ये दोनों संदिग्ध 'चरमपंथी संगठनों' से जुड़े हैं और 'राइट विंग नेताओं पर हमले की योजना बना रहे थे.'
पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए दोनों लोगों के किराये के कमरे से पुलिस टीम को ख़ून के निशान भी मिले हैं और अभियुक्तों की निशानदेही पर एक नाले से शनिवार शाम एक शव भी बरामद किया गया है.
पुलिस का मानना है कि इन दोनों ने व्यक्ति की हत्या करने का वीडियो बनाया है और उसे 'देश के बाहर बैठे अपने हैंडलरों को भेजा है."
कौन है गिरफ़्तार किए गए लोग
पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए एक व्यक्ति का नाम नौशाद है और दूसरे का नाम जगजीत जग्गा है.
दोनों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं. नौशाद पर हत्या के दो मुक़दमे हैं और जगजीत पर हत्या का एक केस है.
पुलिस का मानना है कि दोनों की जान पहचान तिहाड़ जेल में हुई और उसके बाद दोनों एक साथ काम करने लगे.
पुलिस का दावा है कि ये दोनों ही 'अलग-अलग आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे और साथ मिलकर काम कर रहे थे.'
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, "स्पेशल सेल की टीम ने दो आतंकवादी पकड़े हैं, एक का नाम नौशाद है और एक जगजीत जग्गा है, इन्हें 12 जनवरी को जहांगीरपुरी इलाक़े से पकड़ा गया है. इन दोनों ने दिल्ली और पंजाब में कई जगहों की रेकी की थी."
कुशवाहा ने बताया, "जगजीत जग्गा का हैंडलर कनाडा में रहने वाला अर्शदीप है जो घोषित आतंकवादी है. नौशाद पर पहले ही क़त्ल का मामला चल रहा है. नौशाद को भी सीमा पार से हैंडल किया जा रहा था."
पुलिस को शक है कि ये दोनों 'संदिग्ध चरमपंथी दिल्ली में राइट विंग नेताओं पर हमला करने की साज़िश रच रहे थे.'
कुशवाहा ने कहा, "इन्हें फंड हासिल हो रहे थे. ये बड़े राइट विंग नेताओं को टार्गेट करने की योजना बना रहे थे."
हत्या किसकी हुई?
पुलिस ने शनिवार को कई टुकड़ों में शव बरामद किया है. पुलिस को शक है कि इन दोनों ने हत्या का वीडियो बनाया है और उसे अपने हैंडलरों को भेजा है.
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि हत्या 16 दिसंबर को की गई और शव को भलस्वा डेरी इलाक़े में नाले में फेंक दिया गया.
मृतक कौन है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का मानना है कि इन दोनों ने अपनी क्षमता साबित करने के लिए ये हत्या की है.
पुलिस के मुताबिक मृतक हिंदू हो सकता है जिसकी उम्र 21-22 साल हो सकती है. पुलिस मारे गए युवक की पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है.
कुशवाहा ने बताया, "दिसंबर के महीने में इन्होंने एक व्यक्ति की हत्या की है. ये हत्या सिर्फ़ अपनी क्षमता जाहिर करने की है."
वहीं स्पेशल सेल के विशेष पुलिस कमिश्नर एच एस धालीवाल ने बताया, "हमारी जांच अभी चल रही है. पुलिस को अभियुक्तों की 14 दिन की पुलिस रिमांड मिली है, अभी 11 दिन और पूछताछ की जानी है. आगे और अधिक जानकारियां मिलेंगी."
धालीवाल ने कहा, "ये एक बड़ी कामयाबी है, हमारी टीमें सतर्क हैं और हमारी टीम ने समय रहते कार्रवाई की, अगर ये लोग ना पकड़े जाते तो हो सकता है किसी गंभीर घटना को अंजाम दे देते."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)