एमसीडी में चला आप का जादू,जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें

दिल्ली नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है. बीते 15 साल से नगर निगम में सत्ता में रही बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं और कांग्रेस नौ पर सिमट गई है.

दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली को ठीक करने के लिए पीएम का भी आशीर्वाद चाहते हैं. जीत के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमें दिल्ली को ठीक करने के लिए सभी के सहयोग की ज़रूरत है, ख़ासकर केंद्र सरकार के सहयोग की ज़रूरत है."

"आज मैं इस मंच से केंद्र सरकार ख़ासकर प्रधानमंत्री जी से दिल्ली को ठीक करने के लिए आशीर्वाद चाहता हूं...केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद भी चाहिए."

एमसीडी की 250 सीटों के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. सारे परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)