केरल के राज्यपाल ने नौ कुलपतियों का इस्तीफ़ा मांगा, अब क्या हो रहा है? - प्रेस रिव्यू

केरल में एलडीएफ के नेताओं ने इस बात के संकेत दिए हैं कि राज्यपाल को विश्वविद्यालयों के चांसलर पद से हटाने के लिए कानून पारित हो सकता है.

दरअसल, एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राज्य के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने केरल के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपति को सोमवार सुबह 11:30 तक इस्तीफ़ा सौंपने के निर्देश दिए.

द हिंदू में छपी ख़बर के अनुसार, राज्यपाल ने आरोप लगाए हैं कि विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के समय यूजीसी के नियमों की अनदेखी हुई है.

राजभवन ने कहा कि सर्च कमिटी पांच में से तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाए ताकि राज्यपाल अपना फैसला लागू कर सकें.

राज्यपाल के इस आदेश की वजह से राज्य की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) हैरान रह गई है. एलडीएफ का कहना है कि राज्यपाल केरल में आरएसएस की विचारधारा को फैलाना चाहते हैं.

वहीं कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपति ने साफ़ इनकार किया है कि वो इस्तीफ़ा नहीं देंगे.

कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपित गोपीनाथ रविंद्रन ने कहा है कि वो किसी भी हाल में इस्तीफ़ा नहीं सौंपेंगे.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मुझे शाम में वो पत्र मिला. मुझे कहा गया कि सोमवार सुबह 11:30 तक इस्तीफा देना है. अगर मुझे पद से हटाना है तो मुझे नौकरी से निकाल दें. मैं इस्तीफ़ा नहीं दूंगा.''

उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी राज्य में ऐसा नहीं हुआ होगा कि एक साथ सभी कुलपतियों का इस्तीफ़ा मांगा हो.

रविंद्रन ने कहा कि इस मामले में फिलहाल नियुक्ति के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है.

इसी बीच केरल के सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्यपाल के फ़ैसले को सियासी और क़ानूनी तरीके से चुनौती देने की तैयारी की.

सरकार ने संकेत दिए हैं कि राज्यपाल को चांसलर के पद से हटाने के लिए कानून पास होगा . इसके पहले, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल भी इसी दिशा में आगे बढ़े हैं.

हिमाचल के सीएम की संपत्ति पांच साल में दो गुना हुई

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के परिवार की कुल मौजूदा संपत्ति 6.28 करोड़ रुपये है. यह आंकड़ा साल 2017 की उनकी कुल संपत्ति 3.28 करोड़, का 91 फ़ीसदी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पांच सालों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के परिवार की संपत्ति जहां लगभग दो गुनी हुई है लेकिन 2017 के मुक़ाबले उनकी निजी संपत्ति में 60 फ़ीसदी का इजाफ़ा हुआ.

हालांकि अचल संपत्ति के दाम बढ़ने की वजह से ये कीमतें प्राथमिक तौर पर बढ़ी हैं.

उनकी सचल संपत्ति में बैंक डिपॉजिट, एलआईसी पॉलिसी और बॉन्ड हैं. उनके पास तीन सोने की अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 3.10 लाख रुपये है. उनके पास एक 2015 मॉडल की इनोवा कार है और उनके पास 26 लाख रुपये का होम लोन है.

जयराम ठाकुर ने बताया कि खेती, सैलरी, किराया और ब्याज ले आया पैसा ही उनकी आमदनी का जरिया है. जयराम ठाकुर 2017 के चुनावों में बीजेपी की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए थे.

वहीं, मुख्यमंत्री की पत्नी की संपत्ति में पांच साल में 110 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2017 में उनकी कुल संपत्ति 85.71 लाख थी जो अब बढ़कर 7.80 करोड़ रुपये है.

कर्नाटक: पैर छूने जा रही महिला को मंत्री ने मारा थप्पड़

कर्नाटक के आवास मंत्री सवी सोमन्ना ने एक महिला को थप्पड़ मारा. घटना चामराजनगर ज़िले के गुंडलूपेट के एक गांव की है, जब महिला शिकायत लेकर मंत्री के पास पहुंची थी.

इसी दौरान जब उन्होंने मंत्री के पैर छून की कोशिश की तो मंत्री ने हाथ उठा दिया.

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक, मंत्री वहां लाभार्थियों को आवास देने के कार्यक्रम में प्रमाऩ पत्र दे रहे थे.

महिला ने बताया कि वो पैर छूने गई थीं, तब सोमन्ना ने केवल उन्हें सांत्वना दी. इसे मारपीट कहना सही नहीं है.

हालांकि घटना एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.

इस मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि इस घटना से मंत्री का असली चेहरा सामने आ गया है और उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)