You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा: इनका दिमाग ठीक करना है तो एक ही इलाज है, वो है संपूर्ण बहिष्कार
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बीते रविवार दिल्ली में आयोजित एक जनसभा में 'एक समुदाय' विशेष का बहिष्कार करने की अपील की है.
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, प्रवेश वर्मा ने ये बयान विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम 'विराट हिंदू सभा' में भाग लेते हुए कही है.
उन्होंने कहा है, "जहां-जहां ये आपको दिखाई दें, मैं कहता हूं, अगर इनका दिमाग ठीक करना है तो एक ही इलाज है, वो है संपूर्ण बहिष्कार…आप इस बात से सहमत हो? हाथ खड़ा करके बोलो...अगर सहमत हो तो...मेरे साथ बोलो...हम इनका संपूर्ण बहिष्कार करेंगे, हम इनकी दुकानों, रेहड़ियों से कोई सामान नहीं खरीदेंगे. हम इनको कोई मज़दूरी नहीं देंगे."
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें भीड़ वर्मा की बातों को दोहराती हुई सुनाई पड़ रही है.
इसी कार्यक्रम में शामिल हुए एक अन्य शख़्स जगत गुरू योगेश्वर ने कहा है, "अगर ऐसे लोग हमारे मंदिरों को उंगली दिखाएं, उनका उंगली मत काटो, उनका हाथ काटो. हम सब भी इसका ध्यान दें."
इसी कार्यक्रम में एक अन्य वक्ता राहुल भारती ने कहा है, "अगर तांडव करने की कोशिश की, आपकी एक भी मदरसा, और एक भी मस्जिद नहीं बचेगा, हिंदू को कमजोर मत समझो. हिंदू भारत का संविधान मानता है. अगर इस देश में रहना है तो देश का संविधान मानना पड़ेगा."
प्रवेश वर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि उन्होंने किसी समुदाय विशेष का ज़िक्र नहीं किया है.
उन्होंने अपनी सफाई में कहा, "मैंने उन परिवारों का बहिष्कार करने को कहा है जिनके सदस्य ऐसे काम करते हैं. ऐसे परिवार अगर किसी तरह का रेस्तरां या व्यवसाय चलाते हैं तो उनका बहिष्कार होना चाहिए. मेरे इलाके में भी ऐसे अपराध हुए हैं और ऐसे मामलों में उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का बहिष्कार होना चाहिए."
ये जनसभा कुछ दिनों पहले पूर्वी दिल्ली में एक युवक मनीष की हत्या के विरोध में आयोजित की गयी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छह युवकों साजिद, आलम, बिलाल, फैज़ान, मोहसिन और शाकिर को गिरफ़्तार किया है.
13 किलोमीटर समुद्र में तैरकर तमिलनाडु पहुंचा श्रीलंकाई युवा
श्रीलंका का एक युवक 13 किलोमीटर समुद्र में तैरकर रविवार को तमिलनाडु के धनुषकोडी पहुंचा है.
अंग्रेजी अख़बार द हिंदू में प्रकाशित ख़बर मुताबिक़, हसन ख़ान उर्फ़ अजय अपने परिवार के साथ अवैध ढंग से एक नाव पर श्रीलंका से तमिलनाडु आ रहे थे.
श्रीलंका की नौसेना ने जब इस नाव पर हमला किया तो हसन ख़ान पानी में कूद गए जिसके बाद वह पाक स्ट्रेट में 13 किलोमीटर तक तैरने के बाद तमिलनाडु पहुंचे.
रामेश्वरम में कुछ मछुआरों ने हसन ख़ान को देखकर पुलिस को जानकारी दी और फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं.
इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारी ने अख़बार को बताया है कि हसन ख़ान ने तीन दिन पहले एक अवैध नाव में श्रीलंका छोड़ा था.
हसन ख़ान ने अपने बयान में बताया है कि उसके मां-बाप पुडुचेरी में एक शरणार्थी शिविर में रहते हैं.
जय शाह बन सकते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का रास्ता खुलता दिख रहा है.
हिंदी अख़बार दैनिक जागरण में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, बीते गुरुवार और रविवार को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की अहम बैठकें हुई है जिनमें जय शाह के अध्यक्ष बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.
गुरुवार को हुई बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, आइपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व सचिव निरंजन शाह, और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा शामिल हुए.
रविवार को हुई बैठक में भी इनमें से ज़्यादातर दिग्गज शामिल रहे. पिछली बैठक में एक बड़े मंत्री ने सबके विचार जाने थे. इसके बाद रविवार को सबको बता दिया गया था कि कौन किस पद पर नामांकन करेगा.
हालांकि, बीसीसीआई के चुनाव में जब तक कोई पद हासिल न कर ले तब तक कोई भी बदलाव संभव है. पिछले कई चुनावों में ऐसा देखा गया है. लेकिन इन बैठकों से जुड़े कयासों में मौजूदा कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ल के सचिव पद की ओर बढ़ने की बात भी सामने आ रही है.
बारिश ने तोड़ा पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड
उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार होती बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
हिंदी अख़बार अमर उजाला में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, दिल्ली में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटे में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सर्वाधिक बारिश है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से हुए हादसों में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ व लखनऊ समेत दो दर्जन जिलों में प्रशासन ने एहतियातन सोमवार को स्कूल बंद करा दिए हैं.
विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. जबकि, गुजरात के कुछ हिस्से, तेलंगाना, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल व पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)