खड़गे के समर्थन में कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने क्यों दिया इस्तीफ़ा- प्रेस रिव्यू

लंबी खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लग चुकी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर इस चुनाव में एक दूसरे के आमने सामने हैं, लेकिन खड़गे को पूरी पार्टी की ओर से समर्थन मिलता नज़र आ रहा है.

पश्चिम बंगाल से निकलने वाले अंग्रेज़ी अख़बार द टेलीग्राफ़ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी के लिए पार्टी में समर्थन बढ़ता जा रहा है.

रविवार को पार्टी के तीन प्रवक्ताओं ने खड़गे के लिए प्रचार करने के इरादे से अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं शशि थरूर को उनके पहले प्रचार अभियान दौरे पर उदासीन प्रतिक्रिया मिली.

जिन प्रवक्ताओं ने इस्तीफ़ा दिया है उनके नाम हैं- दीपेंद्र सिंह हुड्डा, नसीर हुसैन और गौरव वल्लभ. जब रविवार को अपनी उम्मीदवारी पेश करने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे मीडिया से बात कर रहे थे तो ये तीनों उनके साथ मौजूद रहे और खड़गे ने इन तीनों का शुक्रिया अदा किया.

यह पूछे जाने पर कि क्या इस्तीफ़े से पहले संचार के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश से अनुमति ली गई?

वल्लभ ने द टेलीग्राफ़ को बताया, "यह हमारा निजी फ़ैसला था और हमने जयराम रमेश जी को भी इससे अवगत करा दिया था. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है लेकिन हम केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की सलाह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की इच्छा के अनुसार काम करना चाहते थे, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहती हैं. हमने सोचा कि हम पार्टी के प्रवक्ता पद पर रहते हुए एक उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं कर सकते. "

अब तक पार्टी के किसी पदाधिकारी ने शशि थरूर के प्रचार के लिए अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है.

देश में बढ़ती ग़रीबी का एक कारण सरकार की अक्षमता: आरएसएस

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने रविवार को देश में ग़रीबी, बढ़ती बेरोज़गारी और असमानता के मुद्दे को उठाया और उद्यमियों के लिए एक ऐसा मज़बूत माहौल तैयार करने की बात कही जिसमें नौकरी तलाशने वाले नौकरी देने की भूमिका में आ सकें.

उन्होंने देश की ग़रीबी के कई कारण गिनाए और कहा कि कई क्षेत्रों में सरकार की अक्षमता भी ग़रीबी का कारण हैं.

होसबाले ने आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच के 'स्वावलम्बी भारत अभियान' के तहत आयोजित एक वेबिनार के दौरान ये बात कही.

आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, "देश में गरीबी हमारे सामने दानव की तरह खड़ी है. इस राक्षस का अंत ज़रूरी है. 20 करोड़ लोग अब भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, यह एक ऐसा आंकड़ा है जो हमें बहुत दुखी करता है. देश में 23 करोड़ लोगों की प्रतिदिन आय 375 रुपये से कम है और चार करोड़ बेरोजगार हैं. लेबर फोर्स सर्वे कहता है कि हमारे पास 7.6 प्रतिशत की बेरोजगारी दर है. "

इस वेबिनार में होसबाले ने कहा कि एक अन्य बढ़ी समस्या है देश में बढ़ती आर्थिक असमानता.

उन्होंने कहा "एक आंकड़ा कहता है कि भारत दुनिया की टॉप छह अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, लेकिन क्या यह अच्छी स्थिति है? भारत की शीर्ष एक फ़ीसदी आबादी के पास देश की 20 फ़ीसदी दौलत है. वहीं, देश की 50% आबादी की आय का केवल 13% है."

संयुक्त राष्ट्र की ग़रीबी और विकास से जुड़ी एक टिप्पणी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "देश के एक बड़े हिस्से को अब भी साफ़ पानी और पौष्टिक आहार की पहुंच नहीं है. सामाजिक संघर्ष और शिक्षा का ख़राब स्तर भी देश में व्यापक ग़रीबी का एक कारण है. इसलिए नई शिक्षा नीति लागू की गई है. यहां तक कि जलवायु परिवर्तन भी ग़रीबी का एक कारण है, और कई जगहों पर सरकार की अक्षमता ग़रीबी का कारण है.''

होसबाले के अनुसार, यह मानना कि 'केवल शहरी क्षेत्रों में ही रोजगार होगा' ने गांवों को खाली कर दिया है और शहरी जीवन को नरक में तब्दील कर दिया है.

उन्होंने कहा, "अगर छात्र कॉलेज के बाद नौकरी की तलाश में रहते हैं ... तो इतनी सारी नौकरियां पैदा नहीं हो सकतीं. इसलिए नौकरी चाहने वालों को नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है. समाज को भी यह समझने की ज़रूरत है कि सभी काम महत्वपूर्ण हैं और उन्हें समान सम्मान मिलना चाहिए. अगर माली को सम्मान नहीं मिलेगा तो कोई भी माली नहीं बनना चाहेगा. हमें लोगों की सोच बदलनी होगी."

एयरफ़ोर्स को मिलेगा पहला मेड-इन इंडिया लड़ाकू हेलीकॉप्टर

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को भारतीय वायु सेना में पहली बार मेड-इन इंडिया के तहत भारत में बने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जाएगा. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित होंगे.

राजस्थान में जोधपुर में इस नए हेलीकॉप्टर को सेना में शामिल किया जाएगा. रविवार को जोधपुर रवाना होने से पहले रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना के "लड़ाकू कौशल" के लिए यह एक उत्साहित करने वाला क़दम होगा.

सिंह ने ट्वीट किया, "मैं कल तीन अक्टूबर को जोधपुर, राजस्थान में पहले स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) के आधिकारिक रूप से सेना में शामिल किए जा रहे समारोह में भाग लूंगा. इन हेलीकॉप्टरों के शामिल होने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा."

इस मौके पर चीफ़ ऑफ एयर स्टाफ, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

ये हेलीकॉप्टर सभी मौसम में मुकाबला करने की क्षमता रखता है. हाई एल्टीट्यूड पर भी इसका प्रदर्शन बेहतर होगा और बेहतर गतिशीलता इसकी खासियतों में शुमार है.

गुजरात में केजरीवाल पर फेंकी गई बोतल

हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार रात को किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी.

हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं. बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई. जिस जगह यह घटना हुई, वहां भीड़ थी इसलिए बोतल फेंकने वाले का पता नहीं चल सका.

केजरीवाल दो दिन के गुजरात के दौरे पर थे और शनिवार को वे राजकोट में खोडलधाम मंदिर में गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए जा रहे थे, उसी वक्त उन पर बोतल फेंकी गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)