न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार ने बीजेपी के दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर छपी रिपोर्ट को पेड न्यूज़ बताने पर दिया जवाब - प्रेस रिव्यू

दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट को लेकर लगे 'पेड न्यूज़' के आरोपों पर अब अख़बार ने जवाब दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए उसी रिपोर्ट को, पूरी तरह रिपोर्टिंग पर आधारित ख़बर बताया है, ना कि विज्ञापन.

दैनिक अख़बार अमर उजाला ने न्यूयॉर्क टाइम्स के जवाब पर ख़बर प्रकाशित की है. अख़बार के मुताबिक न्यूयॉर्क टाइम्स की प्रवक्ता निकोल टायलर ने एक ईमेल में न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया है कि हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष और ज़मीनी रिपोर्टिंग पर आधारित है.

अमेरिकी अख़बार का कहना है कि शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसे अख़बार ने सालों से कवर किया है और उनकी पत्रकारिता हमेशा स्वतंत्र होती है.

न्यूयॉर्क टाइम्स और यूएई के अख़बार ख़लीज टाइम्स में दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर रिपोर्ट प्रकाशित की गई थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के बारे में शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए इसे सरकार की उपलब्धि बताया. लेकिन, बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली की आम आदमी सरकार ने पैसे देकर दोनों अख़बारों में ये रिपोर्ट प्रकाशित कराई है.

बीजेपी के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ''ये कैसे है कि न्यूयॉर्क टाइम्स और ख़लीज टाइम्स में दिल्ली के उस शिक्षा मॉडल पर जो है ही नहीं, एक ही आर्टिकल शब्दश: लिखा गया है और एक ही व्यक्ति ने लिखा है. इसमें एक जैसी तस्वीर का इस्तेमाल है (वो भी निजी स्कूल की). अरविंद केजरीवाल ने इस पेड प्रमोशन से अपना बचाव किया है.''

बीजेपी के आईटी सेल से ही जुड़े पुनीत अग्रवाल ने भी ट्वीट किया था, ''न्यूयॉर्क टाइम्स और ख़लीज टाइम्स में एक ही जैसा, एक ही तस्वीरों के साथ आर्टिकल छपा है जिसे एक ही लेखक ने लिखा है. ये ख़बर नहीं है अरविंद केजरीवाल. इसे पैसे देकर दिया गया विज्ञापन कहते हैं. मनीष सिसोदिया वहीं पहुंचेंगे जिसके वो लायक हैं, तिहाड़ जेल.''

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए अंग्रेज़ी न्यूज़ वेबसाइट इंडिया टुडे से भी बात की है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है, ''अख़बार पुष्टि करता है कि उसके अंतरराष्ट्रीय संस्करण में पहले पन्ने पर छपा आर्टिकल न्यूज़ कवरेज है, ना कि विज्ञापन या इसके लिए किसी तरह का भुगतान नहीं किया गया है.''

अख़बार ने कहा, ''न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकारिता हमेशा स्वतंत्र रही है, राजनीतिक या विज्ञापनदाता के प्रभाव से मुक्त. अन्य समाचार संस्थान नियमित रूप से हमारी कवरेज को अनुमति लेकर फिर से प्रकाशित करते हैं.''

ये विवाद तब शुरू हुआ जब सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से जुड़े मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर शुक्रवार सुबह छापेमारी की.

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आज न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली के शिक्षा मंत्री की तारीफ़ में आर्टिकल छपा तो उनके घर पर सीबीआई भेज दी गई. बीजेपी उन्हें काम करने से रोकना चाहती है. हालांकि, बीजेपी ने नई शराब नीति में अनियमितताओं के लिए मनीष सिसोदिया को ज़िम्मेदार ठहराया है.

हरदोई में गर्भवती महिला से रेप

एक गर्भवती महिला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनका उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद ज़िले में बस टर्मिनल से अपहरण करके चार लोगों ने उनके साथ रेप किया. पुलिस के मुताबिक महिला को हरदोई ज़िले में तीन दिनों तक पकड़कर रखा गया.

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक महिला का दावा है कि शुक्रवार को जब चारों अभियुक्त सो रहे थे और दरवाज़ा खुला था तो वो वहां से भाग गईं.

पुलिस का कहना है कि दो माह की गर्भवती महिला बहादुरपुर गांव तक 12 किलोमीटर तक चलकर गईं जहां उन्होंने लोगों को अपनी आपबीती बताई. गांववालों ने फ़र्रुख़ाबाद में राजेपुर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी.

हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार शाम तक इस मामले में कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की थी. फ़र्रुख़ाबाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जाएगा.

करीब 30 साल की पीड़ित महिला का कहना है कि वो यूपी के बरेली की रहने वाली हैं और उनकी शादी सहारनपुर में हुई है. वो 16 अगस्त को सहारनपुर से बरेली जा रही थीं जब उनका बस टर्मिनल से अपहरण हो गया.

बांग्लादेश की पीएम करेंगी भारत दौरा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना पांच सिंतबर को पांच दिवसीय दौरे पर भारत आ रही हैं. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद उनका ये पहला भारत दौरा है.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और सुरक्षा अधिकारियों की एक विशेष टीम दौरे से पहले की तैयारियों के जायज़े के लिए भारत आई हुई है.

सूत्रों के अनुसार शेख़ हसीना भारत में पांच से आठ सितंबर तक रहेंगी. वो पांच सिंतबर को पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं से बातचीत करेंगी. इसके बाद वो जयपुर और अजमेर शरीफ़ जाएंगी.

इस दौरे पर पीएम हसीना और पीएम मोदी मिलकर बांग्लादेश से भारत जाने वाली 'स्वाधीनता सड़क' का वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, कनेक्टिविटी और रक्षा संबंधों से जुड़े मसलों पर भी बात होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)