मणिपुर भूस्खलन: वो जगह जो बन गई 18 लोगों की कब्रगाह

मणिपुर

इमेज स्रोत, Manish Jalui

    • Author, सलमान रावी के साथ मनीष जालुई
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मणिपुर से

मणिपुर सरकार के अधिकारियों का कहना है कि जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे नोने ज़िले में हुए भूस्खलन के बाद मलबे के ढेर के नीचे फंसे हुए लोगों के ज़िंदा बचने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं.

मणिपुर

इमेज स्रोत, Manish Jalui

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एम ख़ान ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि गीली मिटटी की वजह से ज़िंदा होने की संभावनाएं कम हो गई हैं. वो कहते हैं कि अगर मलबा सूखा होता तो उसमे एयर पॉकेट बनने की संभावना थी.

मणिपुर

इमेज स्रोत, Manish Jalui

आज मलबे के ढेर से राहत और बचाव दल के कर्मियों ने कुल 10 शव बरामद किए हैं जिसमे ज़्यादातर टेर्रीटोरियल आर्मी के जवान ही थे.

मणिपुर

इमेज स्रोत, Manish Jalui

इसी के साथ अब तक कुल 18 शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि 18 घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में पांच लोग रेलवे कर्मचारी और मज़दूर हैं.

मणिपुर

इमेज स्रोत, Manish Jalui

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने घटनास्थल पर बीबीसी से बात करते हुए कहा कि मलबे की मिट्टी कीचड नुमा है इसलिए बड़ी मशीनें राहत कार्य में कारगर साबित नहीं हो पा रहीं हैं.

मणिपुर

इमेज स्रोत, Manish Jalui

आज बारिश नहीं हुई तो राहत और बचाव का काम तेज़ी से संभव हो सका, लेकिन चिंता की बात ये है कि कल और अगले 24 घंटों में बेहद तेज़ बारिश की भविष्यवाणी की गई है. अगर ऐसा होता है तो बचाव कार्य पूरी तरह ठप्प पढ़ जाएगा.

मणिपुर

इमेज स्रोत, ANI

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि मलबे में लोगों को ढूंढने के लिए विदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी क्षमता 20 मीटर की है. मगर तेज़ बारिश की सूरत में ये तकनीक कितनी कारगर होगी ये बताया नहीं जा सकता है.

मणिपुर

इमेज स्रोत, ANI

50 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की बात अधिकारी स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों को अंदेशा है कि रेल की इस परियोजना में बाहरी मज़दूर भी काम कर रहे थे जिनके न तो नाम उपलब्ध हैं न दस्तावेज़.

मणिपुर

इमेज स्रोत, ANI

इस लिए लोगों को ये भी अंदेशा है कि लापता लोगों की संख्या जो प्रशासन बता रहा है उससे कहीं ज़्यादा इनकी तादात हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने के लिए एक रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा था जिसकी सुरक्षा के लिए टेरिटोरियल आर्मी के जवानों को तैनात किया गया था. बुधवार रात को वहां पर भारी भूस्खलन हुआ जिसमें कई जवान दब गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)