You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टेस्टिंग के दौरान तीसरी मंज़िल से नीचे गिरी कार, टेस्ट ड्राइवर समेत दो की मौत
- Author, पीटर हॉस्किन्स
- पदनाम, बिज़नेस रिपोर्टर
चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी नियो ने कहा है कि शंघाई में उसकी कंपनी के मुख्यालय की तीसरी मंज़िल से एक कार नीचे गिर गई जिस कारण दो लोगों की मौत हो गई है.
कंपनी के अनुसार हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति कंपनी का कर्मचारी हैं जबकि दूसरे उसकी पार्टनर कंपनी का कर्मचारी हैं.
कंपनी ने कहा है कि ये हादसा बुधवार शाम स्थानीय समयानुसार क़रीब 17.20 को हुआ. जिस वक्त कार तीसरी मंज़िल से नीचे गिरी उस वक्त उसमें ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे.
नियो ने कहा है कि उसने सरकारी अधिकारियों से साथ इस घटना की तुरंत जांच शुरू कर दी है.
अलग-अलग रिपोर्टों के अनुसार इमारत की तीसरी मंज़िल जहां से कार गिरी उसका इस्तेमाल कंपनी के शोरूम, टेस्टिंग सेंटर और कार पार्किंग की तरह किया जा रहा था.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर कंपनी इस मामले में जांच शुरू कर रही है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है. हादसे की जगह के आरंभिक विश्लेषण से इस बात की पुष्टि हुई है कि ये एक दुर्घटना थी और ये कार के कारण नहीं हुई है."
बयान में कहा गया है, "इस दुर्घटना का हमें दुख है. हमारी संवेदनाएं अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी और पार्टनर कंपनी के कर्मचारी के परिवार के साथ हैं. दोनों के परिवारों की मदद करने के लिए एक टीम बनाई गई है."
नियो ने चीनी सोशल मीडिया वीबो पर इस घटना के बारे में बयान जारी किया था. बयान पोस्ट करने के आधे घंटे के भीतर इस पर क़रीब एक हज़ार लोगों ने कमेंट किया जिसके बाद कंपनी ने ये पोस्ट हटा दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी की उस टिप्पणी को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की जिसमें कंपनी ने कहा था 'हादसे के लिए गाड़ी ज़िम्मेदार नहीं है'.
एक यूज़र ने लिखा था, "ये पूंजीवाद का चरित्र दिखाता है." एक और कमेंट में लिखा था, "बयान का आख़िरी वाक्य कितनी बेरुख़ी से लिखा गया है. टेस्ट ड्राइवर्स गाड़ी की टेस्टिंग के लिए आए थे और आप कह रहे हैं कि हादसे का नाता गाड़ी से नहीं है?"
एक और वीबो यूज़र ने लिखा, "इसकी पुष्टि सार्वजनिक सुरक्षा विभाग को करनी चाहिए कि ये हादसा था या नहीं."
इसके बाद कंपनी ने अपने बयान में कुछ संशोधन कर उसे फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. संशोधित बयान में हादसे को दुर्घटना कहा गया और साथ में कहा गया कि "हादसा कार के कारण नहीं हुआ है."
इस नए बयान के बाद सोशल मीडिया पर जो कंमेंट आए उनमें अधिकतर में 'रिप' (रेस्ट इन पीस यानी मरने वाले की आत्मा को शांति मिले) लिखा हुआ था.
नियो चीन की देसी कंपनी है जो यहां के इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में अपना प्रभुत्व बनाना चाहती है. बार-बार बैटरी चार्ज करने की उपभोक्ताओं की मुश्किलों को सुलझाने के लिए ये कंपनी इंटरचेंबल बैचरी के इस्तेमाल पर ज़ोर दे रही है.
चीन के बाज़ार में ये कंपनी एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले कंपनी टेस्ला से मुक़ाबला कर रही है. शंघाई में टेस्ला की भी एक बड़ी फैक्ट्री है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)