You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नूपुर शर्मा मामले की आँच बिहार पहुँची, कहीं समर्थन तो कहीं विरोध...
- Author, विष्णु नारायण
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, पटना से
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैग़ंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला देश के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए बिहार में भी आ पहुँचा है.
बिहार के गोपालगंज ज़िले में जहां 12 जून की रात नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर्स लगाए गए, वहीं सोमवार (13 जून) को सीवान ज़िले में नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
वहां (सीवान) मुस्लिम संगठनों की ओर से सोमवार को प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, जिसे प्रशासन के समझाने के बाद टाल दिया गया. हालांकि इस बीच बिहार के कई ज़िलों व हिस्सों में नूपुर शर्मा मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन ज़रूर हुए.
गोपालगंज ज़िले के सदर थाना क्षेत्र में 12 जून की रात नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई पोस्टरबाज़ी के संदर्भ में ज़िले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार बीबीसी से बातचीत में कहते हैं, "देखिए अभी तो पुलिस-प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर लोगों को चिन्हित कर रही है. सारे पोस्टर्स हटवा दिए गए हैं. किसी को अब तक पकड़ा नहीं गया है. पुलिस प्रयास कर रही है. इस संदर्भ में जो भी इनफ़ॉर्मेशन आएगा तो उसे मीडिया से साझा किया जाएगा."
हालांकि इस बीच बिहार के कई ज़िलों व हिस्सों में नूपुर शर्मा मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन ज़रूर दर्ज किए गए. कई जगह हाइवे जाम किया गया. वहीं एक कार्यक्रम में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर पहुँचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी से जब मीडियाकर्मियों ने नूपुर शर्मा की ओर से पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा, "देखिए हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है. कुछ लोग हमारी सामाजिक व क़ौमी एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यदि कोई ऐसी कोशिशें करेगा तो भारतीय जनता पार्टी उस पर कार्रवाई करेगी."
वे कहते हैं, "भाजपा ने तो इस मामले में एक उदाहरण पेश किया है. हमारे शीर्ष नेतृत्व की ओर से यह बहुत बड़ा संदेश है. दूसरी पार्टियों को भी ऐसा करना चाहिए."
ग़ौरतलब है कि नूपुर शर्मा की ओर से एक टीवी डिबेट में पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. कुछ प्रदर्शन हिंसक प्रदर्शनों में भी तब्दील हो गए.
वहीं इस पूरे मामले पर देश के भीतर सियासी गर्माहट भी देखी जा रही है. कई देशों ने भारतीय दूतों को बुलाकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और कुछ देशों ने इस मामले में भारत से माफ़ी मांगने को कहा. उसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया और पार्टी के एक और नेता नवीन कुमार जिंदल को विवादित ट्वीट की वजह से पार्टी ने निष्कासित कर दिया.
सीएम नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया
सोमवार को जनता दरबार के बाद मीडियाकर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार से जब नूपुर शर्मा के मामले में सवाल किए तो उन्होंने कहा, "देखिए उस मामले में पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) ने तो ऐक्शन ले ही लिया है. उस पर एफ़आईआर हो ही गया है. उसके बाद देश भर में और यहां भी कई जगह प्रदर्शन हुए लेकिन हमने उसी दिन अपने अधिकारियों को कहा कि इस मामले को देखा जाए."
उन्होंने कहा, "बिहार में तो कोई इधर से उधर की बात नहीं रहती है. बिहार में स्थिति नॉर्मल है. लोग एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो जानबूझकर आपस में झगड़ा करना चाहते हैं. जब ऐक्शन हो ही चुका है तो फिर ऐसे चीज़ों की क्या ज़रूरत?"
वहीं इस संदर्भ में सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "यह तमाम कोशिशें देश को असल मुद्दों से भटकाने के लिए हो रही हैं. बीजेपी के नेताओं और प्रवक्ताओं के ज़हरीले बोल सुनियोजित हैं. भाजपा जिस तरह का भाषाई आतंक क़ायम करना चाहती है, भाई से भाई को लड़वाना चाहती है. वह औचक नहीं है. भाजपा चाहती है कि देश के असल मुद्दे जैसे बेरोज़गारी, भुखमरी, महंगाई और अशिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य पर बात न हों."
वीआईपी प्रवक्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी
हाल के दिनों तक बिहार की सत्ता में साझेदार विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति की ओर से नूपुर शर्मा के विवादित बयान की निंदा किए जाने पर उन्हें हत्या की धमकियां मिल रही हैं. उन्हें व उनकी पार्टी को हिन्दू विरोधी कहा जा रहा है.
बीबीसी से बातचीत में देव ज्योति कहते हैं, "देखिए हमारा पार्टी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और शहीद जुब्बा सहनी के पदचिन्हों पर चलने वाली पार्टी है. नूपुर शर्मा पर राष्ट्रद्रोह का मुक़दमा दर्ज हो, उन्हें जेल भेजा जाए. इस देश में सारे धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. यह सबका देश है. सांप्रदायिकता से देश को नुक़सान है. नूपुर शर्मा के मामले ने भारत की वैश्विक छवि को धूमिल किया है."
देव ज्योति कहते हैं कि इन्हीं सारी बातों को मीडिया के सामने कहने के लिए उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उन्हें किन्हीं अज्ञात व्यक्ति ने धमकीनुमा ख़त भेजा है. यह कहते हुए कि वे और उनकी पार्टी हिन्दू विरोधी हैं. उन्हें ज़िंदा जला देना चाहिए. उनकी मौत निश्चित है. उन्हें उल्टी गिनती शुरू कर देनी चाहिए. तो इस धमकी को लेकर उन्होंने एसकेपुरी थाने में इन्फॉर्मेशन दे दी है. साथ की सीनियर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को भी इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें
- वज़ू के बारे में क्या कहता है इस्लाम, जानें हर अहम बात
- इसराइल ने तुर्की में अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी
- जावेद मोहम्मद पानी-बिजली बिल और हाउस टैक्स भी भरते थे, फिर घर अवैध कैसे था?
- नूपुर शर्मा कौन हैं जिन्होंने पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की
- प्रयागराज हिंसा: जावेद मोहम्मद कौन हैं, जिनके घर पर चला बुलडोज़र
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)