You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मुंडका अग्निकांड - चार मंज़िला इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत
दिल्ली के मुंडका इलाक़े की एक बिल्डिंग में शुक्रवार शाम लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने भी इस हादसे की पुष्टि की है.
वहीं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को ज़िले के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बिल्डिंग में लगी आग बुझा ली गई है और घायलों का इलाज संजय गांधी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया जा रहा है.
बीबीसी संवाददाता अभिनव गोयल ने जानकारी दी है कि संजय गांधी स्मारक अस्पताल के अंदर नागरिक सुरक्षा डिपार्टमेंट ने अपना एक हेल्प डेस्क बनाया है. हेल्प डेस्क के मुताबिक़ 19 लोगों के लापता होने की सूचना अभी तक उन्हें मिली है. इनमें से 4 पुरुष और 15 महिलाएं हैं. ये वे 19 व्यक्ति हैं जिनके बारे में परिवार वालों को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और ये लोग मुंडका की उसी बिल्डिंग में काम करते थे जहां पर हादसा हुआ है.
दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी के अनुसार, अभी तक 27 शव बरामद हो चुके हैं.
शुरुआती जानकारी में 14 लोगों के मारे जाने की ख़बर थी लेकिन हताहतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
वहीं अग्निशमन दल के एक स्टाफ़ ने बीबीसी को बताया, "ज़्यादातर शव बिल्डिंग की दूसरी मंज़िल से बरामद हुए हैं. पूरी बिल्डिंग पर उनकी टीम का नियंत्रण हो गया है. पहली मंज़िल में लगी आग बुझा दी गई है."
उन्होंने यह भी बताया कि आग पर पूरी तरह क़ाबू करने में अभी कम से कम छह घंटे और लग सकते हैं.
घटनास्थल पर एनडीआरएफ़ की टीम मौजूद है और शनिवार की सुबह एनडीआरएफ़ की टीम ने बिल्डिंग में खोजी अभियान शुरू किया है.
राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस हादसे पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली में लगी भीषण आग में लोगों के मरने से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
पीएम मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में एलान किया है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएम नेशनल रिलीफ़ फ़ंड की तरफ़ से दो-दो लाख जबकि घायलों को 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस हादसे पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "मैं दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आग की इस भयानक घटना से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के तेज़ी से स्वस्थ होने की दुआ करता हूं."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है. मैं संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है. लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस हादसे पर अपना दुख जताया है.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "इस दुखद घटना के बारे में जानकर हतप्रभ और दुखी हूं. मैं सीनियर अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकल कर्मचारी आग पर क़ाबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करें."
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि शुक्रवार शाम क़रीब पौने पांच बजे मुंडका पुलिस स्टेशन को आग लगने की सूचना एक फोन कॉल से मिली. उसके बाद पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुंची.
पुलिस ने बताया है कि यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंज़िला बिल्डिंग की पहली मंज़िल पर लगी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)