कश्मीर में आई ट्यूलिप के फूलों की बहार, उमड़ने लगे पर्यटक

कश्मीर में ट्यूलिप के ख़ूबसूरत फूल खिल गए हैं. 23 मार्च से कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खुल गया है.

रंग-बिरंगे ट्यूलिप के फूलों की वजह से फिज़ा रंगीन हो गई है. पर्यटक इस खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए उमड़ने लगे हैं.

यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. इस गार्डन में 15 लाख से ज़्यादा फूल हैं.

ट्यूलिप के ये फूल नीदरलैंड से भारत में एयरलिफ्ट करके लाए गए थे.

श्रीनगर में डल झील के किनारे ज़बरवान पहाड़ियों से घिरा ये गार्डन 30 हेक्टेयर के इलाक़े में फ़ैला है.

ट्यूलिप गार्डन साल 2007 में फूलों की खेली और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था.

भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग कश्मीर में ये फूल देखने आते हैं. यहां फूलों की ख़ूबसूरती के साथ लोकगीत का आनंद भी लिया जाता है.

स्थानीय लोगों के लिए भी यह मौसम कमाई के लिहाज़ से काफ़ी अहम है.

पिछले दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से कश्मीर में पर्यटन प्रभावित हुआ है. कश्मीरियों के लिए पर्यटन रोज़गार एक अहम ज़रिया है.

लेकिन, यहां अब हालात कुछ बेहतर हो रहे हैं. फूलों के रंग, खुशबू और सैलानियों ने लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)