You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत, 7 घायल
- Author, सीटू तिवारी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के बेला औद्योगिक क्षेत्र की एक नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है.
मुज़फ़्फ़रपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक बीएस झा ने बीबीसी को बताया, "7 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनकी मौत हुई है, वो जलने से मरे हैं. इसके अलावा हमारे अस्पताल में 7 लोग घायल अवस्था में भर्ती हैं. ये लोग ख़तरे से बाहर हैं. उन्हें छोटी-मोटी चोट लगी है. घायल और मृतक सभी पुरूष है."
वहीं, राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने घायलों की स्थिति के बारे में और जानकारी देते हुए बताया, "एक के सिर पर चोट लगी है बाकी छह लोग ख़तरे से बाहर हैं."
अभी तक प्रशासन तीन मृतकों की पहचान कर सका है. इनमें पश्चिम चंपारण के प्रकाश राय, मुज़फ़्फ़रपुर के विनोद राय और संदीप कुमार की पहचान हो पाई है. अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है.
सुबह हुआ ब्लास्ट
26 दिसंबर की सुबह तकरीबन 10 बजे नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना हुई.
घटनास्थल पर पहुंचे ज़िलाधिकारी प्रणव कुमार ने पत्रकारों से कहा, "सुबह साफ़ सफ़ाई के दौरान बॉयलर फटने की घटना हुई है. जिससे बिल्डिंग को काफी क्षति पहुंची है. अभी हमारा सारा फोकस राहत और बचाव कार्य पर है. मलबे को साफ कराया जा रहा है ताकि उसमें कोई फंसा नहीं रहे. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है."
मिल रही जानकारी के मुताबिक़ ये फैक्ट्री मुज़फ़्फ़रपुर के ही मूल निवासी विक्रम मोदी नाम के व्यक्ति की है. जिसकी कंपनी का नाम अंशुल स्नैक्स एंड बिवरेज प्राइवेट लिमिटेड है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक़, ये कंपनी सांबा नूडल्स नाम का ब्रांड तैयार करती है. हालांकि स्थानीय पत्रकार बताते है कि कंपनी का प्रोडक्ट 'मोदी मैगी' के तौर पर इलाके में मशहूर है.
बीबीसी ने इस संबंध मे विक्रम मोदी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल नंबर लगातार बंद बताया जा रहा है.
स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक़, कंपनी से जुड़े सभी लोग फरार हैं. बीबीसी ने जब इस संबंध में राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि "जांच की जाएगी, सेफ्टी नॉर्म्स के स्तर पर भी देखा जाएगा. मैं खुद मुज़फ़्फ़रपुर जा रहा हूँ."
लोगों ने समझा भूकंप आया
इस ब्लास्ट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉयलर फटने के बाद स्थानीय लोगों ने फ़ेसबुक पर ये लिखना शुरू कर दिया कि मुज़फ़्फ़रपुर में भूकंप आया है.
बेला औद्योगिक क्षेत्र से पांच किलोमीटर दूर कन्हौली विशुनदत्त के रंभा चौक के रहने वाले अनिल कुमार बताते हैं, "तकरीबन 10 बजे सुबह के आसपास तेज़ आवाज़ आई. हम बच्चों को सामान दे रहे थे. बच्चे और हम सब लोग डर गए. कुछ देर के लिए लगा भूकंप आया लेकिन बाद में मोबाइल पर देखा कि बॉयलर फटने की खबरें आ रही हैं."
बेला औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास पड़ने वाले गांव शेरपुर, दीघरा, रहुआ, डेढ़नपट्टी, मीठनपुरा के स्थानीय निवासियों ने बीबीसी को बताया, "धमाका बहुत तेज़ था, कई लोगों के घरों के शीशे चटक गए हैं."
बेला औद्योगिक इलाक़े में इस फैक्ट्री के पास स्थित दैनिक अख़बार प्रभात खबर के प्रिंटिंग प्रेस को भी धमाके से नुक़सान पहुंचा है. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय निवासी शिवम ने बीबीसी से कहा, "अभी वहां बहुत भीड़ लगी हुई है. एंबुलेस भी वहीं खड़ी है. लोगों में बहुत गुस्सा है. रविवार की वजह से आज कम लोग काम पर आए थे. अगर किसी और दिन हादसा होता तो नुक़सान बहुत बड़ा होता."
'बॉयलर का रखरखाव ठीक से होना चाहिए'
वहीं, इस घटना के बाद पटना लौटे शाहनवाज़ हुसैन ने बताया, "बॉयलर का रखरखाव करना होता है, उसे ठीक ढंग से किया जाना चाहिये था. इस हादसे में नूडल्स फैक्ट्री के अलावा दो अन्य फैक्ट्रियों को भी नुक़सान हुआ है. राज्य में पहले की कम फैक्ट्रियां हैं, ऐसे में इस तरह की घटना दुखद हैं."
ग़ौरतलब है कि शाहनवाज़ हुसैन कुछ दिन पहले ही बेला इंडस्ट्रियल एरिया के दौरे पर गये थे जहाँ उन्होंने उद्यमियों के लिये 110 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी.
शाहनवाज़ हुसैन बताते हैं, "इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की जांच के लिए राजधानी पटना से पदाधिकारियों की एक टीम भेजने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के साथ-साथ अन्य लाभ भी दिए जाएगें."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)