You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रीता फ़ारिया से सुष्मिता, ऐश्वर्या, लारा, प्रियंका और हरनाज़ तक - 3 मिस यूनिवर्स, 6 मिस वर्ल्ड
हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं. उनकी इस कामयाबी के बाद अब तक दुनिया की दो सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारत कुल नौ बार कामयाबी का झंडा लहरा चुका है. भारत ने अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स और छह बार मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता है. ये हैं अब तक की सभी विजेता भारतीय सुंदरियाँ -
1966 - रीता फ़ारिया - भारत की पहली मिस वर्ल्ड
अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारत की सफलता का पहला परचम लहराया था 1966 में जब रीता फ़ारिया मिस वर्ल्ड बनीं. वो ये ख़िताब जीतने वाली ना केवल भारत बल्कि एशिया की भी पहली प्रतियोगी थीं. ये समारोह लंदन में हुआ था.
1994 - सुष्मिता सेन - भारत की पहली मिस यूनिवर्स
1994 में भारत ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने पहली दफ़ा कामयाबी का झंडा गाड़ा. सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं. ये प्रतियोगिता फ़िलीपींस की राजधानी मनीला में हुई थी.
1994 - ऐश्वर्या राय - भारत की दूसरी मिस वर्ल्ड
1994 भारत के लिए दोहरी सफलता का साल रहा. मिस यूनिवर्स के बाद ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं. ये प्रतियोगिता दक्षिण अफ़्रीका के शहर सन सिटी में हुई थी.
1997 - डायना हेडेन - भारत की तीसरी मिस वर्ल्ड
डायना हेडेन के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सेशेल्स के विक्टोरिया शहर में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सजा था.
1999 - युक्ता मुखी - भारत की चौथी मिस वर्ल्ड
युक्ता मुखी लंदन में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विजेता बनी थीं.
2000 - फिर एक बार मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का ख़िताब
2000 - लारा दत्ता - भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स
लारा दत्ता साइप्रस में हुई प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स बनी थीं. ये 21वीं सदी की पहली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थी.
2000 - प्रियंका चोपड़ा - भारत की पाँचवीं मिस वर्ल्ड
प्रियंका चोपड़ा के सिर पर लंदन में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड का ताज सजा था.
2017 - मानुषी छिल्लर - भारत की छठी मिस वर्ल्ड
चीन के हेनान प्रांत के सान्या शहर में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता रहीं भारत की मानुषी छिल्लर.
2021 - हरनाज़ संधू - भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स
हरनाज़ संधू ने इसराइल में हुई प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)