You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लालू के बेटे तेजस्वी की दिल्ली में हुई शादी, जानिए कौन हैं उनकी पत्नी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शादी कर ली है.
उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने तस्वीर के साथ ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की है.
तेजस्वी यादव की शादी रेचेल के साथ हुई है. ये हाई प्रोफ़ाइल शादी दिल्ली में हुई है. लेकिन इस शादी समारोह से मीडिया को दूर ही रखा गया.
मीडिया में कुछ दिनों से तेजस्वी की शादी और उनकी होने वाली दुल्हन को लेकर चर्चाएँ चल रही थीं.
इस बारे में कुछ दिन पहले रोहिणी ने एक ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, ''भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, ख़ुशियों से गुलज़ार घर का आँगन है होने वाला.''
तेजस्वी की पत्नी का नाम रेचेल है
रोहिणी ने अपने आज के ट्वीट में बधाई देते हुए तेजस्वी की दुल्हन का नाम 'रेचेल' लिखा है. उन्होंने लिखा, ''हम नहीं हैं पास फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनों के साथ.''
बताया जा रहा था कि उनकी पत्नी ईसाई परिवार से आती हैं और पिछले कई सालों से तेजस्वी यादव से उनकी दोस्ती रही है. ये भी बताया जा रहा है कि वे पहले एयर होस्टेस थीं.
भाई बहनों में सबसे छोटे हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव अपनी सात बहनों और दो भाई में सबसे छोटे हैं. उनके पिता लालू प्रसाद यादव और माँ राबड़ी देवी दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
भाइयों में छोटा होने के बावजूद पिता लालू यादव ने राजद का नेतृत्व करने का दायित्व उन्हीं के कंधों पर डाला है. अपने पिता के जेल में और बीमार रहने के बाद पिछले तीन-चार साल से पार्टी तेजस्वी ही संभाल रहे हैं.
हालांकि, बीच-बीच में उनके अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव से मतभेद की ख़बरें भी सुर्ख़ियां बनती रही हैं.
दावा किया जाता रहा है कि तेज प्रताप पार्टी में महत्व न मिलने से नाराज़ रहते हैं. लेकिन शादी में तेज प्रताप यादव समेत पूरा परिवार शामिल हुआ.
शादी में कौन कौन से लोग शामिल हुए
तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली के एक सैनिक फ़ार्म में हुई है.
तेज प्रताप यादव ने @IsupportTej के एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा था 'ये जोड़ी सलामत रहे.'
इसमें जो तस्वीरें दिख रही हैं उसके मुताबिक शादी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव शामिल हुईं.
इसी ट्वीटर हैंडल पर आठ दिसंबर को एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें लिखा गया था कि 'भाई तेजस्वी कल परिणय सूत्र में बंधेंगे.'
राजद नेताओं की प्रतिक्रियाएं
राजद नेता और पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्विटर पर नवविवाहित दंपति को अपनी शुभकामनाएं दीं.
राजद महिला प्रकोष्ठ की बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उर्मिला ठाकुर ने भी दोनों को ट्विटर पर बधाई दी.
राजनीति में तेजस्वी
तेजस्वी वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. वे राघोपुर से विधायक हैं और क़रीब डेढ़ साल तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.
तेजस्वी राजनीति में आने से पहले क्रिकेट की दुनिया में थे. वे आईपीएल में दिल्ली की टीम के सदस्य भी रह चुके हैं. हालांकि आईपीएल में वे एक मैच भी नहीं खेल सके थे जिसका ज़िक्र लालू यादव ने एक बार सदन में किया था.
राजद ने उनके नेतृत्व में ही पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था. उन्हें लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है.
तेजस्वी सोशल मीडिया पर बहुत मुखर रहते हैं और लगभग सभी ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखा करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)