You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महाराष्ट्र: युवक से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ़्तार
- Author, स्वाति पाटिल
- पदनाम, बीबीसी मराठी के लिए कोल्हापुर से
महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में एक युवक के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यह मामला बीते महीने का है, लेकिन घटना की शिकायत अब की गई है.
इस मामले में इस्लामपुर थाने के ही पुलिस कांस्टेबल हनमंत देवकर पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने और रंगदारी वसूलने का आरोप है.
इस्लामपुर के पुलिस उपाधीक्षक कृष्णत पिंगले ने कहा कि इस संबंध में हनमंत देवकर नाम के एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभाग के तहत भी उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
इस्लामपुर थाने के कांस्टेबल हनमंत देवकर पर आरोप है कि 27 अक्टूबर को देर रात तक गश्त लगाने के बाद तड़के उन्होंने एक युवक को रोका और उससे पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा है. देवकर ने युवक को इतनी देर रात न जाने की हिदायत देते हुए उससे मोबाइल नंबर मांग लिया, उसकी पूरी जानकारी ली और उसे जाने दिया.
दो दिन बाद 29 अक्टूबर को देवकर युवक से उसके कॉलेज में मिलने पहुंच गए. उस समय उन्होंने युवक को धमकी दी कि वह उसके परिवार को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में बता देगा. ऐसा कहते हुए उन्होंने लड़के से पैसों की मांग की.
भयभीत युवक ने दोस्त से चार हज़ार रुपये उधार लेकर देवकर को दे दिए. उसके बाद देवकर ने युवक से उसकी प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की और प्रेमिका का मोबाइल नंबर भी मांगा. इससे इनकार करने पर देवकर ने युवक के साथ उसके ही कमरे में दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बना लिया. देवकर ने इस वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
डरे हुए युवक ने इस बारे में किसी को नहीं बताया. लेकिन 21 नवंबर को देवकर ने फिर से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. तब जाकर पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
युवक की शिकायत पर इस्लामपुर थाने में धारा 384, 377, 504 व 506 के तहत अप्राकृतिक यौन शोषण व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी हनमंत देवकर को 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
'पुलिस से मदद मांगें '
सांगली के पुलिस अधीक्षक गेदाम दीक्षित ने कहा कि युवक के साथ जो भी हुआ है वह ग़लत है.
दीक्षित ने कहा, "क़ानून सभी के लिए एक समान है, इसलिए पुलिस विभाग ने इस पर उचित संज्ञान लिया है. पुलिस विभाग के नियमों के तहत देवकर के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी."
पुलिस अधीक्षक ने कहा, "भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों को समय पर पुलिस से संपर्क करना चाहिए."
इस मामले में पीड़ित युवक पहले शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर रहा था. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कृष्णत पिंगले ने कहा कि पुलिस ने इस मामले पहल की और युवक को न्याय दिलाने का भरोसा दिया तब जाकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.
'लोगों और पुलिस के बीच की खाई न बढ़े'
पिंगले ने यह भी बताया कि देवकर ने ऐसा अपराध किसी अन्य के साथ तो नहीं किया है, इस बात की भी जांच की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा, "अगर पुलिसवाले ऐसा व्यवहार करते हैं तो पुलिस पर से लोगों का भरोसा उठ जाएगा. पुलिस को ऐसी विकृतियों से खुद को दूर रखते हुए लोगों के विश्वास के मुताबिक़ काम करना चाहिए, अन्यथा पुलिस और आम लोगों के बीच की खाई को बढ़ जाएगी."
पिंगले ने यह भी कहा, "पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग भी होगी. ऐसी घटनाओं को अक्सर प्रतिष्ठा के लिए छिपाया जाता है. ऐसे मामले में लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आना चाहिए."
महाराष्ट्र में पुलिस कंट्रोल रूम के साथ पुलिस की ओर निर्भया पथक जैसी सुरक्षा मुहिम भी अपना काम कर रही है. इसके तहत यौन अपराधों की शिकायत पुलिस के पास आसानी से की जा सकती है.
पिंगले ने लोगों से निर्भया पथक का इस्तेमाल करने और यौन अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)