You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रानी कमलापति कौन थीं जिनकी याद में बदला हबीबगंज स्टेशन का नाम और छिड़ी बहस
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से बीबीसी हिन्दी के लिए
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. इस फ़ैसले के साथ ही प्रदेश में इतिहास को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है.
रानी कमलापति एक गोंड रानी थीं जिनका विवाह गिन्नौरगढ़ के राजा के साथ हुआ था. उन्हें गोंड राजवंश की अंतिम रानी माना जाता है.
भोपाल में कमला पार्क उन्हीं के नाम पर बना है और उसी में उनका एक महल भी मौजूद है. रानी कमलापति के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ख़ूबसूरत थीं.
इतिहासकारों की बात मानें तो भोपाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर गिन्नौर गढ़ था जहां के राजा निज़ाम शाह थे. उस वक़्त भोपाल भी निज़ाम शाह के क़ब्ज़े में था.
निज़ाम शाह की पत्नी
निज़ाम शाह एक गोंड राजा थे जिनकी सात बीवियां थीं. निज़ाम शाह की सात बीवियों में से एक बीवी का नाम कमलापति था.
लेकिन निज़ाम शाह का भतीजा आलम शाह अपने चाचा की संपत्ति हड़पना चाहता था और कमलापति को अपना बनाना चाहता था.
आलम शाह ने रानी कमलापति को पाने के लिए एक दिन अपने चाचा निज़ाम शाह के खाने में ज़हर मिला दिया जिससे निज़ाम शाह का निधन हो गया.
निज़ाम शाह की मौत के बाद आलम शाह ने राज्य पर क़ब्ज़ा कर लिया. निज़ाम शाह की मौत के बाद रानी कमलापति अपने बेटे नवल शाह के साथ भोपाल के रानी कमलापति महल में रहने लगीं.
लेकिन रानी कमलापति के दिमाग़ में अपने पति की हत्या का बदला लेना चल रहा था. ऐसे में रानी कमलापति ने दोस्त मोहम्मद ख़ान से मदद मांगी. मोहम्मद ख़ान उस वक़्त अब के इस्लामपुर में शासन कर रहे थे.
दोस्त मोहम्मद ख़ान
रानी कमलापति ने दोस्त मोहम्मद ख़ान से अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए कहा और उसके बदले में एक लाख अशर्फ़ियां देने का वादा किया. दोस्त मोहम्मद ख़ान ने आलम शाह की हत्या कर दी.
इसके बाद रानी दोस्त मोहम्मद ख़ान को सिर्फ़ 50 हज़ार अशर्फ़ियाँ दे पाई थीं और बाक़ी बचे पैसों के बदले उन्होंने भोपाल का हिस्सा दे दिया.
इतिहासकार शंभू दयाल गुरु ने बताया, "जबतक रानी कमलापति जिंदा रहीं तब तक दोस्त मोहम्मद ख़ान ने कभी भी उन पर हमला नहीं किया. उन्होंने भोपाल पर क़ब्ज़ा उनकी मौत के बाद ही किया."
उन्होंने बताया कि दोस्त मोहम्मद ख़ान के साथ उनके संबंध अच्छे रहे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक ब्लॉग लिखा है. उन्होंने इसमें लिखा है - " दोस्त मोहम्मद संपूर्ण भोपाल की रियासत पर क़ब्ज़ा करना चाहते थे. उन्होंने रानी कमलापति को अपने हरम में शामिल होने और शादी करने का प्रस्ताव रखा. दोस्त मोहम्मद ख़ान के इस नापाक इरादे को देखते हुए रानी कमलापति का 14 वर्षीय बेटा नवल शाह अपने 100 लड़ाकों के साथ लाल घाटी में युद्ध करने चला गया. घमासान युद्ध हुआ, जिसमें नवल शाह की दुखद मृत्यु हो गई.
"इस स्थान पर इतना खून बहा कि ज़मीन लाल हो गई. इसी कारण इसे लाल घाटी कहा जाने लगा. इस युद्ध में रानी कमलापति के दो लड़ाके बच गए थे, जो जान बचाते हुए मनुआभान की पहाड़ी पर पहुँचे और काला धुआं कर संकेत किया कि 'हम युद्ध हार गए हैं. रानी कमलापति ने विषम परिस्थिति देखते हुए बड़े तालाब बांध का संकरा रास्ता खुलवाया, जिससे बड़े तालाब का पानी रिसकर छोटे तालाब में आने लगा. इसमें रानी कमलापति ने महल की समस्त धन-दौलत, आभूषण डालकर स्वयं जल-समाधि ले ली.
दावे पर सवाल
लेकिन हिस्ट्रीटेलर और भोपाल में हेरिटेज़ वॉक आयोजन करने वाले सिकंदर मलिक का कहना है कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिलता है कि दोस्त मोहम्मद ख़ान की वजह से रानी कमलापति ने अपना जीवन समाप्त किया.
उन्होंने कहा, "जिस छोटे तालाब के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना जीवन उस तालाब में समाप्त किया वो उस वक़्त मौजूद ही नहीं था."
वहीं एक अन्य इतिहासकार रिज़वान अंसारी भी सिकंदर मलिक से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं कि उस वक़्त छोटा तालाब था ही नहीं.
रिज़वान अंसारी का कहना है कि रानी कमलापति, दोस्त मोहम्मद ख़ान को अपना भाई मानती थीं.
उन्होंने बताया, "दोस्त मोहम्मद ख़ान ने भी रानी कमलापति को बहन मानते हुए उनकी मदद की थी और उनके भतीजे से उन्हें बचाया था."
उन्होंने कहा, "इसके बदले में रानी कमलापति ने न सिर्फ़ पैसे दिये बल्कि भोपाल का एक बड़ा हिस्सा भी उन्हें दिया. रानी कमलापति उसके बाद उनकी हिफ़ाज़त में रहीं. रानी कमलापति की मौत के बाद दोस्त मोहम्मद ख़ान ने फिर भोपाल को अपने क़ब्ज़े में लिया."
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश सचिव रजनीश अग्रवाल ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के नाम को बदलने जाने पर कहा कि रानी कमलापति इतिहास का गौरव हैं.
उन्होंने कहा, "यह महज़ एक बोर्ड का हटना और दूसरे का लगना नहीं है. यह इतिहास के गौरव को पुनःस्थापित करने का,एक सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख है."
लेकिन एक स्टेशन के नाम बदल जाने की वजह से रानी कमलापति और उनके परिवार को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आ गई हैं जिसे लोगों को मानना है कि राजनैतिक दल अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)