You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई को क्यों चाहिए अमेरिका की मदद: प्रेस रिव्यू
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच के लिए अमेरिका की मदद मांगी है.
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के सोशल मीडिया अकाउंट्स और ईमेल का डिलीट किया गया डाटा वापस पाने के लिए अमेरिकी कंपनियों गूगल और फेसबुक से मदद का आग्रह किया है ताकि अतीत में उनकी मौत से जुड़ा अगर कोई सुराग है तो उसे समझा जा सके.
अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने इस संबंध में सूचना रखने वाले लोगों से मिली जानकारी के आधार पर ये ख़बर दी है.
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था. सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनकी प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित उनके परिवार पर आरोप लगाया गया था. हालांकि, रिया चक्रवर्ती ने सभी आरोपों को ग़लत बताया है.
अख़बार के मुताबिक सीबीआई ने पारस्परिक विधिक सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत गूगल और फेसबुक से सुशांत सिंह के डिलीट हो चुके चैट्स, ईमेल या पोस्ट की जानकारी मांगी है ताकि उनकी जांच की जा सके.
भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक विधिक सहायता संधि होने से दोनों देश घरेलू मामलों की जाँच में एक-दूसरे से सूचना मांग सकते हैं.
भारत में गृह मंत्रालय एमएलएटी के तहत सूचना प्राप्त कर सकता है या साझा कर सकता है जबकि अमेरिका में अटॉर्नी जनरल के पास इसका अधिकार है.
पहचान छुपाने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, "हम मामला पूरा करने से पहले कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. हम जानना चाहते हैं कि ऐसी कोई डिलीट की गई चैट या पोस्ट है जो इस मामले में काम आ सकती है."
हालांकि, एमएलएटी के तहत जानकारी मिलने में वक़्त लग सकता है क्योंकि ये थोड़ी लंबी प्रक्रिया है.
सुशांत सिंह के परिवार के वक़ील विकास सिंह ने सीबीआई के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा, "मैं इस बात से हैरान नहीं हूं क्योंकि सीबीआई इस मामले की व्यापक जाँच करना चाहती है. सुशांत सिंह की मौत के पीछे बहुत सारे रहस्य हैं क्योंकि जो हुआ उसे बताने के लिए कोई प्रत्यक्षदर्शी या कैमरा नहीं है. मुझे लगता है कि सीबीआई एक सही लीड ढूंढने की कोशिश कर रही है."
सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के ख़िलाफ़ पटना में शिकायत दर्ज कराई थी. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे.
पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही था. लेकिन, अगस्त 2020 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जाँच सीबीआई के हवाले कर दी गी.
प्रवर्तन निदेशालय और नर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस मामले के अलग-अलग पक्षों की जाँच कर रहे हैं.
कार्यकारिणी बैठक में मोदी सरकार की तारीफ़, विपक्ष पर नफ़रत का आरोप
दो साल में पहली बार हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनाए राजनीतिक संकल्प में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ की गई और विपक्ष पर "मौकापरस्ती" और "अत्यधिक नफ़रत" के साथ काम करने का आरोप लगाया.
अंगेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बैठक में अधिकतर अलग-अलग मसलों पर सरकार के कामों की तारीफ़ की गई जिनमें कोरोना प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी का रुख और पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में कमी आदि.
इनके आधार पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया.
रविवार को हुई इस एक एकदिवसीय बैठक का फोकस आगामी विधानसभा चुनावों पर था. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य मुख्यमंत्रियों और उत्तराखंड गोवा, मणिपुर और पंजाब के बीजेपी अध्यक्षों ने प्रस्तुतियां दीं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हाल के उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर बात की और आगामी चुनावों लेकर विश्वास व्यक्त किया.
बैठक में लिए गए राजनीतिक संकल्प में कहा गया कि जहां भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयां छू रहा है वहीं विपक्ष केवल और केवल असीम नफ़रत की मानसकिता के साथ काम कर रहा है.
पाकिस्तान की फायरिंग में मछुवारे की मौत
गुजरात में मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नाव पर पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) की फायरिंग में एक मछुआरे की मौत हो गई.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू की ख़बर के अनुसार मृतक मछुआरा महाराष्ट्र का रहने वाला था और जिस नाव पर फायरिंग हुई वो गुजरात में ओखा से है. इस नाव पर और भी लोग सवार थे.
इस मामले पर पीएमएसए ने कहा, "भारत के गुजरात से आ रही एक नाव अवैध रूप से पाकिस्तान के समुद्री इलाक़े में प्रेवश कर गई थी. पीएमएसए के जहाजों ने घुसपैठ करने वाली नाव को रोकने की कोशिश की जिसने बार-बार चेतावनी के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया और ना ही अपना रास्ता बदला."
गुजरात पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया, "पीएमएसए की फायरिंग में जलपरी नाम की नाव में सवार महाराष्ट्र में ठाणे के एक मछुवारे की मौत हो गई."
32 साल के मछुआरे श्रीधर रमेश चामरे को सात नवंबर को ओखा बंदरगाह पर लाया गया था. इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.
2020 में किसानों से ज़्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के साल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच कारोबारी समुदाय से आत्महत्या के मामलों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार लिखता है कि 2019 की तुलना में इस साल सबसे ज़्यादा आत्महत्या कारोबारी वर्ग से हुई हैं. साल 2020 में किसानों से ज़्यादा आत्महत्या कारोबारियों ने की है.
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में 11,716 कारोबारियों ने आत्महत्या की थी और किसानों में ये आंकड़ा 10,667 रहा.
इन 11,716 आत्महत्याओं में से 4,356 'व्यापारी' थे, 4,226 'विक्रेता' थे और बाकी को 'अन्य व्यवसायों' की श्रेणी में रखा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)