दिवाली पर बिरयानी बेचने पर मुस्लिम दुकानदार को मिली धमकी, वीडियो वायरल: प्रेस रिव्यू

दिल्ली में बुराड़ी के संत नगर इलाक़े में बिरयानी की दुकान चलाने वाले एक मुस्लिम दुकानदार को एक शख़्स का धमकियां देते हुए वीडियो सामने आया है.

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार इस वीडियो में एक शख़्स एक दुकानदार को दिवाली पर दुकान खोलने को लेकर धमकियां दे रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए घटना की एफ़आईआर दर्ज कर ली है.

इस वीडियो में धमकियां देने वाला शख़्स अपना नाम नरेश कुमार सूर्यवंशी बता रहा है और ख़ुद को बजरंग दल का सदस्य कह रहा है.

वीडियो में वह दुकान के कर्मचारियों को त्योहार पर दुकान खोलने को लेकर धमकियां देते हुए दिख रहा है.

उसकी धमकी के बाद दुकान के मालिक और उसके कर्मचारियों ने तुरंत दुकान बंद कर दी. ये वीडियो गुरुवार रात करीब 9 बजे रिकॉर्ड किया गया है जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अख़बार ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने और भड़काने को लेकर धारा 295ए के तहत बुराड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.

अधिकारी के मुताबिक अभियुक्त की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए जांच की जा रही है.

भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजील डोभाल ने शनिवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनियक सलाहकार इमैनुएल बोन से मुलाक़ात की.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' के मुताबिक दोनों देशों के बीच भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के 35वें सत्र पर ये बातचीत हुई.

इस बैठक में दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र मे रणनीतिक साझेदारी पर ज़ोर दिया. भारतीय दूतावास के मुताबिक फ्रांस ने इस क्षेत्र में भारत के साथ अपनी साझेदारी को अपनी हिंद-प्रशांत रणनीति का प्रमुख स्तंभ करार दिया.

पेरिस में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत और फ्रांस अधिक खुफ़िया जानकारी साझा करके और समुद्री क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करके हिंद-प्रशांत क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अजीत डोभाल ने इमैनुएल बोन के साथ-साथ फ्रांस के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से भी मुलाक़ात की.

इन बैठकों के बाद जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "भारत और फ्रांस खुफ़िया सूचनाओं को अधिक साझा करके, क्षमताओं को बढ़ाकर, सैन्य अभ्यासों का विस्तार करके और समुद्री, अंतरिक्ष और साइबर डोमेन में नई पहल करके रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मज़बूत करने पर सहमत हुए हैं."

अजीत डोभाल रूस, ईरान और मध्य एशियाई देशों के साथ अफ़ग़ानिस्तान को लेकर एक सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हिस्सा लेंगे.

अजीत डोभाल ने अफ़ग़ानिस्तान में बदली हुई स्थितियों को लेकर फ्रांस से भी चर्चा की.

प्रेस रिलीज़ के मुताबिक दोनों पक्षों ने, "आंतकवाद की बढ़ती चुनौती और समुद्र, साइबर व अंतरिक्ष में उभरते ख़तरों" को लेकर भी बात की.

अरुणाचल प्रदेश में विवादित इलाक़े में चीन के सैन्य कैंप

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ख़बर है कि एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन विवादित इलाक़े में बना 100 घरों वाला गांव बहुत पहले ही चीनी सेना के स्थायी सैन्य शिविर में बदल चुका है.

हाल ही में आई एक अमेरिकी रिपोर्ट में बताया गया था कि अरुणाचल प्रदेश के साथ लगी चीन की सीमा पर विवादित इलाक़े में चीन ने करीब 100 घरों वाला एक गांव बसा लिया है.

अख़बार के मुताबिक अतिरिक्त उपायुक्त डीजे बोरा को इस इलाक़े में पिछले साल ज़मीनी स्तर पर हालात का पता लगाने के लिए भेज गया था.

डीजे बोरा को ऊपरी सुबनसुरी ज़िले में कड़ुका संभाग में तैनात किया गया था. उन्होंने साल 2020 में एक सर्वेक्षण के बाद रिपोर्ट दी कि विवादित इलाक़े को चीनी सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने कब्ज़े में ले लिया है.

डीजे बोरा बताते हैं, "हमने देखा कि वहां कई बड़े-बड़े घर बने हुए हैं जो सैन्य उद्देश्य से बने हुए लग रहे हैं. जब चीनी पीएलए ने 1962 में इस इलाक़े में हमला किया था तो मुझे बताया गया था कि यहां सिर्फ़ छोटी-छोटी सैन्य पोस्ट हैं."

पहाड़ियों से भरे जिस इलाक़े में चीनी सेना ने निर्माण किए हैं वहां 1962 के युद्ध से पहले भारत की आख़िरी सैन्य पोस्ट हुआ करती थी. तब उसे माज़ा कैंप कहा जाता था.

इस इलाक़े के विवादित इलाक़ा घोषित होने के बाद भारतीय सेना का ये कैंप भारतीय इलाक़े में 4 से 5 किलोमीटर अंदर आ गया है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज

पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करेगी.

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि कोरोना महामारी के बाद से पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इसमें कुछ लोग बैठक वाली जगह पर मौजूद होंगे तो कुछ वर्चुअली जुड़ेंगे.

इस मामले की जानकारी रखने वाले पार्टी सदस्यों ने बताया कि इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 124 सदस्य हिस्सा लेंगे.

देश में 29 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी के औसत प्रदर्शन के बाद ये बैठक और महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)