You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के मामले में अभी तक जो हमें पता है
- Author, विनीत खरे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में तीन अक्तूबर से फ़िल्मस्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान हिरासत में हैं.
ज़मानत को लेकर अब तक की उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाई हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट मंगलवार (26 अक्तूबर) को उनकी ज़मानत की अर्ज़ी की सुनवाई करेगा.
दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी पर राजनीतिक हमले तो जारी ही हैं, उसके काम करने के तरीक़ों पर भी सवाल उठ रहे हैं.
इस केस में तेज़ी से नई बातें भी सामने आ रही हैं.
आइए जानते हैं कि इस केस में अभी तक हमें क्या कुछ पता है.
मामले की शुरुआत कैसे हुई?
रिपोर्टो के मुताबिक़ 2 अक्तूबर को आर्यन ख़ान मुंबई के बांद्रा में एक पार्टी में शामिल होने के लिए कॉर्डेलिया क्रूज़ेज़ एंप्रेस जहाज़ पर पहुँचे थे.
एनसीबी की मुंबई यूनिट को टिप मिला और यूनिट की एक टीम भी यात्रियों के भेष में इस जहाज़ पर चढ़ गई.
अधिकारियों ने जाँच शुरू की और रिपोर्टों के मुताबिक़ उन्होंने कोकेन, चरस, एमडीएमए जैसे अवैध पदार्थों को जहाज़ से ज़ब्त किया. मीडिया में ख़बर आई कि छापे में एक बॉलीवुड स्टार के एक बेटे सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया. फिर पता चला कि हिरासत में लिए जाने वाला व्यक्ति आर्यन ख़ान है.
तीन अक्तूबर को आर्यन को गिरफ़्तार कर लिया गया.
एनसीबी ने आर्यन पर अवैध पदार्थों के कथित तौर पर सेवन, ख़रीद-फरोख़्त का आरोप लगाया और उन पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट या एनडीपीएस क़ानून के तहत धाराएँ लगाईं.
एनसीबी ने दावा किया कि उसके छापे में 13 ग्राम कोकेन, पाँच ग्राम एमडीएमए, 21 ग्राम चरस और 22 एमडीएमए की गोलियों के अलावा 1.33 लाख रुपए नकद मिले.
गिरफ़्तार होने वालों में मुनमुन ढमेचा और अरबाज़ मर्चेंट भी शामिल थे.
रिपोर्टों के मुताबिक़ मुनमुन ढमेचा एक फ़ैशन मॉडल हैं, जबकि अरबाज़ आर्यन के दोस्त हैं.
आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने बार-बार कहा है कि आर्यन के पास कोई भी ड्रग्स नहीं मिले थे और इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया.
शुरुआत से ही विवाद
एनसीबी के छापे और बाद में हुई गिरफ़्तारियों से ही ये पूरा मामला विवादों में घिर गया था, ख़ासकर दो लोगों को लेकर.
वो थे केपी गोसावी और मनीश भानुशाली.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर छह और सात अक्तूबर को दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने कहा कि इन वीडियो में गोसावी और भानुशाली एनसीबी के दफ़्तर में जाते और वहाँ से निकलते हुए दिखाई देते हैं.
भानुशाली ख़ुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हैं, जबकि रिपोर्टों के मुताबिक़ गोसावी पर धोखेबाज़ी और जालसाज़ी के आरोप लगे हैं.
नवाब मलिक की मानें, तो भानुशाली मात्र एक कार्यकर्ता नहीं बल्कि उनका क़द पार्टी में बड़ा है.
उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की औऱ दावा किया कि भानुशाली ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के वक्त मीडिया से बात कर रहे थे, इसके बावजूद वो कहते हैं कि वो मात्र भाजपा के कार्यकर्ता हैं.
इसके अलावा गोसावी की आर्यन ख़ान के साथ ली गई एक सेल्फी भी वायरल हो गई.
24 अक्तूबर को शिवसेना नेता संजय राऊत ने एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया, जिसमें गोसावी आर्यन ख़ान के नज़दीक बैठे उनके मुँह के आगे फ़ोन या कोई दूसरी चीज़ रखे नज़र आते हैं.
सवाल उठे कि गोसावी कौन हैं और किन परिस्थितियों में उन्होंने ये सेल्फी ली.
साथ ही ये भी कि एनसीबी के छापे में इन दोनों की क्या भूमिका थी और एनसीबी से उनके क्या रिश्ते हैं.
एनसीबी ने दावा किया कि ये दोनो आज़ाद गवाह हैं जिनके बारे में एनसीबी को छापे से पहले जानकारी नहीं थी.
मामला हुआ राजनीतिक
आर्यन ख़ान की गिरफ़्तारी जल्द ही राजनीति में घिर गई.
नवाब मलिक ने इस मामले को महाराष्ट्र सरकार और बालीवुड को फँसाने की कोशिश बताया.
उन्होंने कहा, "भाजपा का एक तोता है, समीर वानखेड़े. वो रोज़ लोगों पर बोगस आरोप लगाते हैं. उन्होंने मेरे रिश्तेदार को भी पकड़ा और उन्हें आठ महीने के लिए जेल में डाल दिया लेकिन अदालत ने उन्हें रिहा कर दिया."
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर वसूली का आरोप लगाया और कहा कि "सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है."
मीडिया से बातचीत में समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों को ग़लत बताया, और कहा कि दुबई जाने की बात झूठी है और वो इसकी निंदा करते हैं.
भाजपा नेता बीएल संतोष ने ट्वीट करके कहा कि मुंबई के बड़े से बड़े लोग समीर वानखेड़े की माँ, बहन और पत्नी पर हमले कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि क्रूज़ शिप ड्रग केस पर बहुत कुछ निर्भर है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए कि शाहरुख ख़ान के बेटे (आर्यन) को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वो शाहरुख के बेटे हैं.
जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने ट्विटर पर लिखा कि 23 साल के एक लड़के के पीछे केंद्रीय एजेंसियाँ इसलिए हैं, क्योंकि उनका सरनेम ख़ान है.
ज़मानत की अर्ज़ी ख़ारिज
इस मामले में विवाद का एक और कारण आर्यन खान की ज़मानत ख़ारिज होना है.
आर्यन, अरबाज़ और मुनमुन ज़मानत के लिए मजिस्ट्रेट अदालत में गए, जहाँ उनसे कहा गया कि वो विशेष एनडीपीएस अदालत जाएँ, लेकिन इस अदालत ने उन्हें ज़़मानत देने से इनकार कर दिया.
ज़मानत न देने का फ़ैसला करते हुए अदालत ने उन वॉट्सऐप चैट्स का भी ज़िक्र किया, जो एनसीबी ने उसके सामने रखी थी.
ज़मानत रद्द होने पर भी लोगों ने सवाल उठाए.
सवाल उठे कि आख़िर जब आर्यन ख़ान के पास से कोई अवैध पदार्थ नहीं मिला, तो उन्हें ज़मानत क्यों नहीं मिल रही है.
उनके केस की तुलना रिया चक्रवर्ती सहित दूसरे मामलों से की गई है.
अब उनकी ज़मानत पर सुनवाई मंगलवार 26 अक्तूबर को है.
ताज़ा ट्विस्ट
इस मामले में ताज़ा मोड़ मामले में गवाह प्रभाकर सैल की ओर से आया है.
सैल ख़ुद को गोसावी का बॉडीगार्ड बताते हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक़ सैल ने एक हलफ़नामें में दावा किया कि उन्होंने गोसावी को 25 करोड़ रुपए के बारे में बात करते हुए सुना. सैल ने आरोप लगाया कि उन्होंने गोसावी को समीर वानखेड़े को कथित तौर पर आठ करोड़ रुपए दिए जाने के बारे मे बात करते हुए सुना.
उन्होंने एनसीबी पर आरोप लगाया कि उनसे सादे काग़ज़ पर हस्ताक्षर करवाए गए.
उन्होंने एक मीटिंग का भी ज़िक्र किया, जिसमें गोसावी की मुलाक़ात कथित तौर पर शाहरुख ख़ान की मैनेजर पूजा डडलानी से भी हुई.
पूजा डडलानी और गोसावी की ओर से इन आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. एनसीबी ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर कहा है कि वो इस बारे में जल्दबाज़ी में कोई कानूनी कार्रवाई न करें.
फ़िल्मी दुनिया से प्रतिक्रिया
जब से ये मामला शुरू हुआ है, तबसे शाहरुख़ ख़ान के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालाँकि कई कलाकारों ने अपनी बात सामने रखी है.
पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा कि वो शाहरुख खान के साथ हैं.
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर आर्यन ख़ान के लिए अपने संदेश में कहा कि वो अपने सभी अनुभवों को अपनाएँ.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ डायरेक्टर फ़राह ख़ान, करण जौहर, सलमान ख़ान शाहरुख़ से मिलने उनके घर पर गए.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)