You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल गांधी के 'लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती' वाले बयान पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को 'महिला विरोधी' और 'हिंदू देवी देवियों की शक्तियां छीनने' वाला बताया.
दिल्ली में महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी "धर्म की दलाली करती है."
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर भी टिप्पणियां की. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उन पर पलटवार किया और कहा कि यूपी का अपमान करने वाले राहुल गांधी अब 'देवी-देवताओं के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं. लोग उन्हें जवाब देंगे.'
राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा, "गांधी जी की फोटो में आपको तीन से चार महिलाएं दिखेंगी ही दिखेंगी; कभी आपने मोहन भागवत जी के साथ किसी महिला की फोटो देखी है? नहीं देखी; क्योंकि इनका संगठन महिला शक्ति का दमन करता है और हमारा संगठन महिला शक्ति को एक मंच देता है."
उन्होंने कहा, "ये (बीजेपी) किस प्रकार के हिन्दू हैं? ये झूठे हिंदू हैं; ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं, ये धर्म की दलाली करते हैं; मगर ये हिंदू नहीं हैं."
हिंदू देवियों का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने उनकी शक्तियों को कम किया है.
उन्होंने कहा, " नरेंद्र मोदी ने, जिस शक्ति को हम लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती कहते हैं, उस पर आक्रमण किया है."
'तीन-चार लोगों के हाथों में डाल दी शक्तियां'
"लक्ष्मी की शक्ति- रोज़गार, दुर्गा की शक्ति- निडरता, सरस्वती की शक्ति- ज्ञान. भाजपा जनता से ये शक्तियाँ छीनने में लगी है."
उन्होंने कहा, "जब मोदी जी ने नोटबंदी की तो हमारी माताओं-बहनों के घर में लक्ष्मी की शक्ति बढाई या घटाई? जब किसानों पर तीन काले कानून लगाए तो लक्ष्य पूरे करने वाली शक्ति छीनी या उन्हें दी?"
"नरेंद्र मोदी जी और आरएसएस ने दुर्गा की शक्ति, लक्ष्मी की शक्ति किसानों और मजदूरों के हाथ से, छोटे दुकानदारों के हाथ से और महिलाओं के हाथ से निकालकर तीन-चार लोगों के हाथों में डाल दी ."
उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर वो संकल्प लेते हैं कि ये शक्तियाँ जनता तक पहुँचाने की लड़ाई लड़ेंगे.
कांग्रेस को सभी धर्मों की पार्टी बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, "'हाथ का चिह्न, ये आपको हर धर्म की तस्वीरों में दिखाई देगा. इस चिह्न का मतलब है- सच्चाई से डरो मत और भाजपा की विचारधारा है 'डरो और डराओ'; इनके मन में जो डर था, वो इन्होंने पूरे देश में फैला दिया है."
"नफरत से नहीं लड़ना है; नफरत हमारा औज़ार नहीं है, हमारा औजार 'प्यार' है; जिस दिन हमने नफरत से लड़ना शुरू किया तो इसका मतलब हम 'डर' गए; नफरत डर का ही एक रूप है और जिस दिन हमने नफरत दिखाई हम कांग्रेसी नहीं रहे."
राहुल गांधी ने कहा कि वो दूसरी विचारधाराओं के साथ समझौता कर सकते हैं, लेकिन आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के साथ नहीं.
उन्होंने कहा, "भाजपा-आरएसएस और हमारी विचारधारा अलग है. कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के नाते मैं यह बात समझ सकता हूँ कि मैं बाक़ी विचारधाराओं के साथ कोई न कोई समझौता कर सकता हूँ, लेकिन मैं भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकता."
योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 'देवियों को अपमानित किया है.'
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राहुल आदिशक्ति को अपमानित कर रहे हैं, इसलिए तो कुछ लोग जीवन भर पप्पू और बबुआ ही रह जाते हैं. उनकी दुर्गति का यही कारण है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी.
उन्होंने कहा, "आपदा में कांग्रेस वालों को देश की जनता याद नहीं आती. राहुल जी आज भी यूपी का अपमान कर रहे हैं.अब देवी-देवताओं के खिलाफ बोल रहे हैं. देश की जनता ने उन्हें हर चुनाव में जवाब दिया है."
उन्होंने कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान भी बीजेपी ने देवियों की शक्तियां कम की हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)