हिमाचल में भूस्खलन: अब तक 14 शव बरामद, बचाव अभियान जारी

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ दरकने से हादसा

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, पंकज शर्मा
    • पदनाम, शिमला से बीबीसी हिंदी के लिए

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में हुए भूस्खलन की वजह से कम से 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को मलबे से चार और शव निकाले गए हैं.

इस हादसे में कम से कम 13 लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

मलबे में कई वाहन दबे हैं. ऐसे में आशंका है कि कई और लोग अभी भी दबे हो सकते हैं. इन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

अधिकारियों के मुताबिक ये हादसा बुधवार को भावानगर उपमंडल में एक पहाड़ के दरकने की वजह से हुआ. हादसे की जगह राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्यूरी रोड पर निगोसारी और चौरा के बीच है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया.

इसके पहले मुख्यमंत्री ठाकुर ने बताया था, "मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

जारी है बचाव कार्य

मलबे में दबी कार

इमेज स्रोत, ANI

समाचार एजेंसी पीटीआई ने हिमाचल आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोखता के हवाले से बताया है कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस और कुछ अन्य वाहनों का पता लग गया है जो मलबे के नीचे बुरी तरह से दब गए थे.

उन्होंने ये भी बताया कि एक बोलेरो गाड़ी को अभी तक नहीं ढूँढा जा सका है. इस गाड़ी के मलबे में दबे होने की आशंका है.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 11 अगस्त 2021 (बुधवार) को पहाड़ दरकने से निकले बोल्डर और मलबे की चपेट में आया एक वाहन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, किन्नौर में पहाड़ दरकने से निकले बोल्डर और मलबे की चपेट में आया एक वाहन

अधिकारियों के मुताबिक मुंरग से हरिद्वार जा रही हिमाचल रोडवेज़ की एक बस मलबे में दब गई थी. इसके ड्राइवर और कंडक्टर को बचाव दल ने बाहर निकाल लिया.

हादसे के बाद ज़िला प्रशासन की टीम मौक़े पर पहुंच गई थी और बुधवार को ही कई लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया था.

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर लगातार पत्थर लगातार गिर रहे थे. इस कारण से राहत और बचाव कार्य शुरू करने में दिक्कत हुई.

स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अलावा आईटीबीपी के जवान भी मलबा हटाने के काम में जुटे.

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और अन्य राहतकर्मी बचाव अभियान में शामिल हैं

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और अन्य राहतकर्मी बचाव अभियान में शामिल हैं

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और और इस बारे मे जानकारी ली.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

हाल में हुई घटनाएं

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दिनों भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं.

बीते हफ़्ते हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन के कारण नाहन-श्रीरेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग बंद हो गया था.

यहां बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से पहाड़ में दरार पड़ गई और पहाड़ टूटकर गिरने लगा. इसकी वजह से रास्ता भी टूट गया और सैकड़ों की संख्या में लोग रास्ते में ही फंस गए.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इससे पहले 30 जुलाई को सिरमौर की कामराऊ तहसील में भूस्खलन का वीडियो सामने आया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)