You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस: बच्चों को अगले महीने से लग सकती है वैक्सीन- प्रेस रिव्यू
कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर कई तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं. विशेषज्ञों की एक टीम भी कोरोना महामारी को लेकर चेतावनी दे चुकी है. ऐसे में सावधानी के साथ-साथ टीकाकरण अभियान को भी तेज़ करने के प्रयासों पर बल दिया जा रहा है.
इसी क्रम में राहत देने वाली ख़बर यह है कि अब बच्चों को भी वैक्सीन दी जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि अगस्त महीने से किशोरों को टीका दिया जा सकता है.
दैनिक हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की संसदीय दल की बैठक के दौरान उन्होंने टीके से जुड़ी यह जानकारी दी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चों को कौन सी वैक्सीन दी जाएगी. इस बैठक में मंडाविया ने कहा कि सरकार अगले महीने से बच्चों को वैक्सीन देना शुरू कर देगी.
मंगलवार देर शाम हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया था कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ज़ायडस कैडिला के टीके समेत कुछ अन्य टीकों का परीक्षण भी चल रहा है.
उन्होंने कहा कि जैसे ही इन टीकों के पर्याप्त और सही परिणाम मिलेंगे, विशेषज्ञों के निर्णय के आधार पर बच्चों में टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाएगी. नीति आयोग के अध्यक्ष वीके पॉल ने कहा कि बच्चों के टीके पर कोवैक्सीन शोध कर रही है. ज़ायडस ने डेटा दिया हुआ है. इन दोनों पर फ़ैसला होना है. पिछले दिनों एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा.
देश में अभी तक कुल 44 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. क़रीब 7.2 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल चुकी है.
इससे पूर्व द लांसेट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि 11 से 17 साल के बच्चों के साथ रहने पर बुज़ुर्गों में संक्रमण का ख़तरा 18 से 30 फ़ीसद तक बढ़ जाता है.
रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर वयस्कों को वैक्सीन लग जाती है तो बच्चों के शिकार होने की ही आशंका रहेगी.
भारत में फ़िलहाल भारत बायोटेक, ज़ायडस कैडिला और फ़ाइज़र के टीकों को बच्चों के लिए अपनाये जाने पर विचार किया जा रहा है.
सोनीपत के ट्रैक्टर पर सवार होकर राहुल गांधी पहुंचे थे संसद, मामले में एफ़आईआर दर्ज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को तीन कृषि कानूनों के विरोध में पार्टी के अन्य सांसदों के साथ ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे. यह ट्रैक्टर हरियाणा के सोनीपत के एक व्यक्ति का था. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा उल्लंघन को लेकर की गई आंतरिक जांच में यह पता चला है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि जिस कंटेनर ट्रक में ट्रैक्टर लुटियंस दिल्ली लाया गया था वह भी सोनीपत का ही था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि मामले में एक एफ़आईआर भी दर्ज की गई है.
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और रिपोर्ट में किसका नाम लिया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि-"ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस नंबर के माध्यम से, सोनीपत के अजय के नाम के व्यक्ति को इसका मालिक पाया गया है. कंटेनर ट्रक के रजिस्टर्ड मालिक सुरेंद्र हैं और वह भी सोनीपत के ही रहने वाले हैं. दोनों व्यक्तियों को एक अलग नोटिस दिया जाएगा जिसमें उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. उनसे ये भी पूछा जाएगा कि किसने वाहन बुक किए और किसके निर्देश पर सांसद के कार्यालय में ट्रैक्टर पहुंचाया गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी-पीएम मोदी की शिष्टाचार मुलाक़ात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात को 'शिष्टाचार यात्रा' बताया है.
उन्होंने हुए कहा कि पीएम के समक्ष उन्होंने दो मुद्दे उठाए- अधिक टीकों की आपूर्ति का और पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने की लंबे समय से चली आ रही मांग का.
लेकिन, शाम 4 बजे की अपनी बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, ममता बनर्जी ने इन दोनों मामलों से इतर भी एक मुद्दा उठाया.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, पेगासस जासूसी विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. सभी की राय लेनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्तता से जांच की घोषणा करनी चाहिए.
सोमवार को ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ज्योतिर्मय भट्टाचार्य के एक आयोग से इस मामले में जांच की घोषणा की थी.
मई महीने में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह पहली मुलाकात थी.
मुलाक़ात के संदर्भ में उन्होंने कहा, "मैंने पीएम से समय मांगा था क्योंकि तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद मुझे पीएम और राष्ट्रपति से मिलने का मौका नहीं मिला था. मैं दो साल बाद दिल्ली आई हूं और यह एक शिष्टाचार भेंट थी. चुनाव के बाद आपको कम से कम एक बार तो मिलना ही चाहिए."
अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन आज करेंगे पीएम मोदी और विदेश मंत्री से मुलाक़ात
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे.
भारत और अमेरिका के बीच बुधवार को द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा होनी है. बिज़नेस स्टैंडर्ड की ख़बर के अनुसार, दोनों देश सुरक्षा, व्यापार, निवेश, हिंद-प्रशांत संबंध और स्वास्थ्य जैसे मसलों पर चर्चा कर सकते हैं.
ब्लिंकन पहले अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाक़ात करेंगे और उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाक़ात करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में विदेश मंत्री ब्लिंकन की यह पहली भारत यात्रा है.
ऐसा माना जा रहा है कि इस उच्च स्तरीय बैठक में अफ़ग़ानिस्तान से सैनिकों की वापसी और चरमपंथी गतिविधियों के लिए धन मुहैया करने और चरमपंथियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड समूह के तहत आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी बात हो सकती है.
पांच महीने में राज कुंद्रा ने की एक करोड़ से अधिक की कमाई
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को राज कुंद्रा की हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि कुंद्रा ने अश्लील फ़िल्मों के निर्माण और उन्हें ऐप के माध्यम से सर्कुलेट करके पिछले साल अगस्त और दिसंबर महीने के बीच क़रीब एक करोड़ 17 लाख रुपये की कमाई की.
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में ना भेजकर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें तत्काल कोई राहत देने से साफ़ इनक़ार कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)