You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कच्चे तेल के उत्पादन को लेकर भारत की अपील को ओपेक ने किया अनसुना - प्रेस रिव्यू
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और उसके साथी देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन पर लागू नियंत्रण हटाने की भारत की अपील को अनसुना कर दिया है.
सऊदी अरब ने भारत से कहा है कि पिछले साल जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें काफ़ी कम थीं, उस समय ख़रीदे गए तेल का इस्तेमाल भारत अभी कर सकता है.
इकोनॉमिक टाइम्स की ख़बर के अनुसार, सऊदी उर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलाज़ीज़ बिन सलमान ने कहा कि भारत को पिछले साल कम क़ीमत पर ख़रीदे गए तेल का इस्तेमाल करना चाहिए.
उन्होंने कहा, "मैं अपने मित्र से कहूंगा कि पिछले साल अप्रैल, मई और जून में उन्हों जो तेल खरीदा था उसे स्टोर से निकालें."
भारत सरकार में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओपेक देशों की बैठक से पहले उनसे अपील की थी कि कच्चे तेल के दाम में स्थिरता लाने के लिए वे उत्पादन पर लागू प्रतिबंधों को कम कर दें.
उनका कहना था कि कच्चे तेल की अधिक क़ामतों का असर भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी पर पड़ रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत में बीते साल अप्रैल से मई के बीच में 16.71 बैरल कच्चा तेल ख़रीदा था और तीन जगहों पर बने तेल गोदामों इसे स्टोर किया था.
21 सितंबर 2020 को राज्यसभा में दिए एक प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा था कि उस दौरान औसतन क़ीमत 19 डॉलर में पेट्रोल खरीदा गया था.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 33 के ख़िलाफ़ चार्जशीट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एंटी ड्रग एजेंसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने विशेष अदालत में चार्जशील फ़ाइल कर दी है.
दैनिक हिंदुस्तान में छपी एक ख़बर के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस मेंअभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों के ख़िलाफ़ लगभग 12,000 पन्नों की चार्जशीट फ़ाइल की गई है. शुक्रवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई सेशन कोर्ट की विशेष एनडीपीएस अदालत में चार्जशीट फ़ाइल की.
हालांकि एजेंसी ने बताया कि कुछ मामलों में अब भी कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और जांच अब भी चल रही है.
इससे पूर्व एनसीबी ने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की थी. एनसीबी ने छह महीने से भी लंबे समय से चल रही जांच और दर्जनों लोगों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद चार्जशीट फ़ाइल की है.
केरल के मुख्यमंत्री पर पैसों के अवैध लेन-देन का आरोप
सोने की तस्करी के मामले की मुख्य अभियुक्त स्वप्ना सुरेश ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समेत कुछ अन्य राजनेताओं के ख़िलाफ़ डॉलर तस्करी का आरोप लगाया है.
द हिंदू की ख़बर के अनुसार, केरल हाई कोर्ट में मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क विभाग ने यह दावा किया है.
केरल में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सीमा शुल्क विभाग ने अदालत को बताया कि स्वप्ना सुरेश पूछताछ के दौरान दिये बयान में ये बात कही.
सीमा शुल्क विभाग की ओर से दायर हलफ़नामे में दावा किया है कि "धारा 108 और 164 के तहत दिए गए बयान में स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के ख़िलाफ़ कई और बातें भी कही हैं."
चीन ने अपने रक्षा बजट में किया 6.8 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा
चीन ने साल 2021 के अपने रक्षा बजट में पिछले साल की तुलना में 6.8 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की है. चीन का रक्षा बजट अब क़रीब 209 अरब डॉलर का हो गया है.
एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक क्षेत्र में मंदी जैसी स्थिति से जूझ रही है वहीं चीन पर इसका ज़्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है.
चीन के प्रीमियर ने ली केचियांग ने देश की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस में रक्षा बजट में हुई बढ़ोत्तरी की घोषणा की. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस ख़बर को अपने ग्लेबल न्यूज़ के पन्ने पर प्रकाशित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)