कश्मीर, पंजाब और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके

इमेज स्रोत, RAVINDER ROBIN/BBC
कश्मीर से लेकर दिल्ली तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार रात को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं.
कश्मीर से बीबीसी से सहयोगी पत्रकार माजिद जहांगीर ने कश्मीर में भूकंप के तेज़ झटके महसूस होने की पुष्टि की है. वहीं पंजाब से बीबीसी से सहयोगी पत्रकार रविंद्र सिंह रॉबिन ने कहा है कि पंजाब के कई इलाकों में भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं.
भारत, अफ़ग़ानिस्तान और अलावा पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं.
नैशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है और इसका केंद्र ताजिकिस्तान के नज़दीक बताया गया है.

इमेज स्रोत, seismo.gov.in

इमेज स्रोत, seismo.gov.in
वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे यूएसजीएस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.9 है और इसका केंद्र ताजिकिस्तान से 35 किलोमीटर दूर मर्घोब के नज़दीक बताया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक जी सुरेश के हवाले से लिखा है कि 10 मिनट के भीतर एशिया महाद्वीप में दो भूकंप आए हैं, एक ताजिकिस्तान में और दूसरा चीन के शिशुआन में.
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी कश्मीर के कई घरों में भूकंप के कारण दरारें आ गई हैं और पंजाब के अमृतसर में एक दीवर गिर गई है. हालांकि अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि "अमृतसर या फिर पंजाब के दूसरे इलाकों से अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के नुक़सान का कोई ख़बर नहीं मिली है. पंजाब पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि 2005 के भूकंप के बाद से उन्होंने पहली बार श्रीनगर में इस तरह के भूकंप के झटके महसूस किए हैं.
उन्होंने लिखा, "2005 में आए भूकंप के बाद पहली बार मैंने श्रीनगर में इस तरह के भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए कि मैं घर से बाहर निकल आया. मैंने एक कंबल पकड़ा और बस, बाहर की तरफ दौड़ा. मुझे अपना फ़ोन लेना याद नहीं रहा इसलिए पहले इस पर कोई ट्वीट नहीं कर पाया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













