You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पद्म पुरस्कारों की घोषणा: जापान के पूर्व पीएम, रामविलास पासवान और तरुण गोगोई के नाम शामिल
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को इस साल के पद्म सम्मान पाने वालों में शामिल किया गया है.
केंद्र सरकार ने सोमवार शाम इसकी घोषणा कर दी.
पद्म सम्मान भारत के सबसे उच्च नागरिक सम्मान में शामिल हैं और इन्हें तीन कैटगरी में दिया जाता है. ये हैं पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री.
यह सम्मान कला, समाज सेवा, सार्वजनिक जीवन, विज्ञान, व्यापार, मेडिसिन, साहित्य, शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम के लिए दिया जाता है. हर साल गणतंत्र दिवस के मौक़े पर इन सम्मान पाने वालों के नाम की घोषणा की जाती है.
नामों की घोषणा तो गणतंत्र दिवस के मौक़े पर होती है लेकिन इसे बाद राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में राष्टपति के हाथों दिया जाता है.
इस बार कुल सात लोगों को पद्म विभूषण, 10 लोगों को पद्म भूषण और 102 लोगों को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.
सम्मान पाने वालों में 29 महिलाएं, 10 लोग विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई कैटगरी में शामिल हैं. 16 लोगों को मरणोपरांत सम्मान दिया गया है.
सम्मान पाने वालों में एक ट्रांसजेंडर भी हैं.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.
गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया है. इसके अलावा मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना वहीदउद्दीन ख़ान और पुरातत्वशास्त्री बीबी लाल को भी पद्म विभूषण दिया गया है.
पद्म भूषण पाने वालों में असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (मरणोपरांत), लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत), प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके नृपेंद्र मिश्र के नाम शामिल हैं.
पद्म श्री पाने वालों में गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा (मरणोपरांत) और ब्रितानी फ़िल्म निदेशक पीटर ब्रूक के नाम शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)