जम्मू और कश्मीर में ज़िला विकास परिषद चुनाव: पहले चरण में 51.76 फीसदी वोटिंग

जम्मू और कश्मीर में ज़िला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में पहले चरण के लिए शनिवार को वोट डाले गए.

बीबीसी संवाददाता आमिर पीरज़ादा ने बताया कि शनिवार को हुई वोटिंग में 51.76 फीसदी मतदान हुआ.

ज़िला विकास परिषद की 43 सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले गए जिनके लिए 296 उम्मीदवार मैदान में थे.

जम्मू और कश्मीर के 20 ज़िला विकास परिषदों के लिए आठ चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं.

पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू और कश्मीर में ये पहला बड़ा चुनाव है.

जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस बहाल करने की माँग

इससे पहलेबीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहित कंधारी ने बताया था कि सुबह 11 बजे तक पूरे जम्मू-कश्मीर में मतदान 22.12 फीसदी रहा.

इन चुनावों में जम्मू और कश्मीर की कई मुख्यधारा की पार्टियों जैसे नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीडीपी का गुपकर गठबंधन भी हिस्सा ले रहा है.

गुपकर गठबंधन जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस बहाल करने की माँग के साथ वजूद में आया है.

जानकार कहते हैं कि इन चुनावों में गुपकर गठबंधन, भाजपा और पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ़ बुख़ारी की 'अपनी पार्टी' के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिल सकता है.

अधिकारियों ने बताया है कि सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. शुरू में ठंड के मौसम की वजह से कम लोग मतदान केंद्र पहुंचे.

आठ चरणों में मतदान

मोहित कंधारी के मुताबिक़, दिन निकलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे.

कड़ाके की ठंड के बावजूद कश्मीर डिवीज़न और जम्मू डिवीज़न के पहाड़ी क्षेत्रों में वोटरों की लंबी लाइनें देखने को मिली.

अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद यहां हो रहे पहले चुनावों में ज़िला विकास काउंसिल के लिए सदस्यों का चुनाव किया जाना है जो एक तरह से यहां की स्थानीय सरकार बनाएंगे.

अधिकारियों के मुताबिक़ डीडीसी के अलावा पंचायत और स्थानीय निकाय उपचुनावों के लिए जम्मू और कश्मीर में आठ चरणों में मतदान होना है.

पहले चरण में 1,475 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. पहले चरण में 43 क्षेत्रों के लिए चुनाव होगा जिनमें से 25 कश्मीर में हैं और 18 जम्मू में.

इनमें से 296 डीडीसी चुनावों में अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं जिनमें से 172 उम्मीदवार कश्मीर घाटी से हैं और 124 जम्मू से.

पंचायत उपचुनाव के लिए 899 उम्मीदवार पंच की सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और 280 सरपंच की सीट के लिए.

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए 2,644 मतदान केंद्र बनाए गए थे और इस चरण में वोट करने के लिए 7,03,620 मतदाता हैं.

ज़िला विकास परिषद चुनाव के साथृसाथ श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चार वार्ड के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं.

इसके अलावा अनंतनाग ज़िले में पहलगाम और एशमुक़म के स्थानीय निकायों के लिए भी चुनाव है.

डीडीसी के चुनाव के साथ 12,153 पंचायत क्षेत्रों के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर यानी 11,814 क्षेत्र कश्मीर घाटी में हैं और 339 जम्मू में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)