You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिवाली से पहले सीमा पर गोलीबारी में भारत के तीन, पाकिस्तान के चार जवानों की मौत
भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे पर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज़ और उरी समेत कई सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की.
वहीं, पाकिस्तान ने भी भारत पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया. पाकिस्तान की स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (मुज़फ़्फ़राबाद) ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय सेना ने शुक्रवार को नीलम और झेलम वैली ज़िलों में सीज़फ़ायर का उल्लंघन किया.
भारतीय सेना के मुताबिक इस गोलीबारी में तीन भारतीय सुरक्षाबलों समेत कम से कम छह लोगों के मौत की ख़बर है. भारतीय सुरक्षाबल के तीन सदस्य घायल भी हो गए हैं.
श्रीनगर में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के बयान के अनुसार पाकिस्तान ने हमले के लिए मोर्टार और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया.
सेना का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से जानबूझकर आम नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.
भारतीय सेना ने कहा, "हमारी सेना ने भी मज़बूत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के इंफ़्रास्ट्रक्चर को अच्छा-ख़ासा नुक़सान पहुँचाया है. हमने उनके हथियारों के ज़ख़ीरे, ईंधन के ज़ख़ीरे और कई आतंकी लॉन्च पैड्स को नुक़सान पहुँचाया है."
पाकिस्तान ने भारत पर लगाए आरोप
वहीं, पाकिस्तान की स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (मुज़फ़्फ़राबाद) के बयान के मुताबिक़ भारतीय पक्ष की ओर से हुई गोलीबारी में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 23 सैनिक घायल हुए हैं.
पाकिस्तान का कहना है कि गोलीबारी में उसके चार नागरिकों की भी मौत हुई है. घायल होने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
'भारतीय सेना ने की घुसपैठ की साज़िश नाकाम'
सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तानी फ़ायरिंग में उरी के नंबाला सेक्टर में दो जवानों की मौत हुई है. वहीं, हाजी पीर सेक्टर में बीएसएफ़ के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हुई है. हाजी पीर सेक्टर में एक भारतीय जवान घायल भी हुआ है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि बारामुला ज़िले में उरी इलाके के कमालकोट सेक्टर में दो नागरिकों की मौत भी हुई है. उरी के हाजी पीर सेक्टर में बालकोट इलाके में एक महिला की मौत हो गई है.
भारतीय सेना का कहना है कि पाकिस्तानी हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं.
श्रीनगर से रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि सेना ने सीमा के पास केरन सेक्टर में सीज़फ़ायर उल्लंघन के ज़रिए घुसपैठ की साज़िश नाकाम कर दी.
उन्होंने कहा, "उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में एलएसी के पास केरन सेक्टर में हमारी सेना ने शुक्रवार को कुछ संदिग्ध हलचल देखी थी. हमारे चौकन्ने सैनिकों ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया."
सुबह से ही भारी गोलीबारी
राजेश कालिया ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और दूसरे हथियारों से हमला किया गया. हमने भी उन्हें मुँहतोड़ जवाब दिया."
बीएसएफ़ अधिकारियों ने बताया कि 39 साल के एसआई राकेश डोभाल बारामुला की सीमा के पास हमले में मौत हो गई. उन्हें सिर में गोली मारी गई थी.
डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले थे और साल 2004 में सेना में शामिल हुए थे. उनके परिवार में उनके पिता, पत्नी और नौ साल की एक बेटी हैं.
कॉन्स्टेबल वसु राजा को बाहों और गाल पर चोटें आई थीं और अभी उनकी हालत स्थिर है.
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात लगभग सभी बीएसएफ़ यूनिट शुक्रवार सुबह से ही भारी गोलीबारी का सामना कर रही हैं.
उन्होंने कहा, "हमारे जवान हमलों का प्रभावी जवाब दे रहे हैं. हमने बीएसएफ़ के पास जवानों, हथियारों और वाहनों की संख्या बढ़ा दी है."
भारतीय सेना के मुताबिक़ इस हफ़्ते में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की है. इससे पहले माछिल सेक्टर में सात-आठ नवंबर को पाकिस्तान की ओर घुसपैठ की कोशिश हुई थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.
इस ऑपरेशन में तीन चरमपंथी मारे गए थे और सेना के तीन जवानों ने अपनी जान गँवा दी थी.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय सेना के पास पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सभी आतंकियों को हराने की पूरी क्षमता है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)