You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉज़िटिव -आज की बड़ी ख़बरें
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
उप राष्ट्रपति के सचिवालय से मंगलवार को ये जानकारी दी गई.
सचिवालय ने ट्वीट किया, "भारत के उप राष्ट्रपति का आज सुबह रूटीन कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें वो पॉज़िटिव आए हैं. हालांकि उन्हें लक्षण नहीं है और वो सेहतमंद हैं."
"उन्हें घर पर क्वारंटीन होने की सलाह दी गई है. उनकी पत्नी श्रीमती ऊषा नायडू का टेस्ट नेगेटिव आया है और वो सेल्फ-आइसोलेशन में हैं."
इससे पहले ख़बर आई थी कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
उनके कार्यालय के मुताबिक़ डॉक्टरों ने फिलहाल उप मुख्यमंत्री को एक हफ़्ते आराम करने की सलाह दी है.
कृषि क़ानून का विरोध कर रहे विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को किसी दल का नाम लिए बिना कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे विपक्ष पर बरस पड़े.
उन्होंने कहा कि 'आज जब केंद्र सरकार किसानों को उनके अधिकार दे रही है, तो भी ये लोग विरोध पर उतर आए हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने नराज़गी जताते हुए कहा कि जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करता है, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं.
दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को ट्रैक्टर जलाकर विरोध जताया गया था और ये विरोध प्रदर्शन करने वाले यूथ कांग्रेस के बताए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि 'ये लोग चाहते हैं कि देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाए.'
उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में नमामी गेंगे मिशन के तहत 521 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, "देश के किसानों, श्रमिकों और देश के स्वास्थ्य से जुड़े बड़े सुधार किए गए हैं. इन सुधारों से देश का श्रमिक सशक्त होगा, देश का नौजवान सशक्त होगा, देश की महिलाएं सशक्त होंगी, देश का किसान सशक्त होगा, लेकिन आज देश देख रहा है कि कैसे कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि देश ने देखा है, "कैसे डिजिटल भारत अभियान ने, जनधन बैंक खातों ने लोगों की कितनी मदद की है. जब यही काम हमारी सरकार ने शुरू किए थे, तो ये लोग इनका विरोध कर रहे थे. देश के गरीब का बैंक खाता खुल जाए, वो भी डिजिटल लेन-देन करे, इसका इन लोगों ने हमेशा विरोध किया."
प्रधानमंत्री ने कहा विपक्ष ने राम मंदिर के भूमि पूजन का विरोध किया था और 'ये न किसानों के साथ हैं न जवानों के साथ.'
बिहार चुनाव: उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएसपी और बीएसपी में गठबंधन
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधान सभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ मिलकर लड़ेगी.
दोनों पार्टियों में गठबंधन हुआ है, जिसका नेतृत्व उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे.
इस ख़बर को हैरानी से देखा जा रहा है क्योंकि इस बीच ख़बरें थीं कि आरएलएसपी और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है. हाल में आरएलएसपी ने आरजेडी के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत में हो रही देरी की वजह से महागठबंधन छोड़ दिया था.
आरएलएसपी के महागठबंधन छोड़ने की सही वजह का अभी ठीक-ठीक पता नहीं लग पाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आरएलएसपी 36 सीटों की मांग कर रही थी, जबकि आरजेडी 12 के लिए तैयार थी.
ख़बरे ऐसी भी आईं कि बीजेपी की ओर से उसके पूर्व सहयोगी को बहुत अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला और वो आरएलएसपी को 10 से ज़्यादा सीटें देने को तैयार नहीं थी.
2015 के विधान सभा चुनाव में कुशवाहा की पार्टी ने एनडीए के सहयोगी के तौर पर 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था. आरएलएसपी ने दिसंबर 2018 में एनडीए छोड़ दिया था, क्योंकि बीजेपी ने 2019 के लोक सभा चुनाव में उसे दो से ज़्यादा सीटें देने से इनकार कर दिया था.
भारत ने गिलगित-बल्तिस्तान को लेकर पाकिस्तान का किया विरोध
भारत सरकार ने गिलगित-बल्तिस्तान में चुनाव करवाने की पाकिस्तान की कोशिश पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि पाकिस्तान इस इलाक़े पर ग़ैर-क़ानूनी तरीके से कब्ज़ा किए हुए है.
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "इसी साल 15 नवंबर को गिलगित-बल्तिस्तान में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बारे में हमने ख़बरें देखी हैं और हम पाकिस्तान सरकार की इस घोषणा का विरोध करते हैं."
भारत सरकार का कहना है, "केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख और गिलगित-बल्तिस्तान का कथित इलाक़ा 1947 में हुए समझौते के तहत भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. भारत इस इलाक़े में भौतिक बदलाव करने की सभी तरह की कोशिशों का विरोध करता है और एक बार फिर दोहराना चाहता है कि इस इलाक़े पर पाकिस्तान ने ग़ैर-क़ानूनी तरीके से कब्ज़ा किया हुआ है."
इससे पहले पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट इस क्षेत्र में चुनाव कराए जाने को मंज़ूरी दी थी.
ब्रिटेन से आज़ादी से पहले गिलगित बल्तिस्तान जम्मू और कश्मीर रियासत का अंग हुआ करता था. लेकिन 1947 के बाद से इस पर पाकिस्तान का नियंत्रण है.
पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर को विवादित क्षेत्र मानता है और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों का हवाला देते हुए वहाँ जनमत संग्रह कराए जाने की मांग करता रहा है.
कोरोनाः दुनिया भर में मृतकों की संख्या 10 लाख के पार
दस महीनों के भीतर दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा दस लाख से अधिक हो गया है.
अमरीका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ इनमें से लगभग आधी मौतें अमरीका, ब्राज़ील, भारत और मेक्सिको में हुई हैं.
जहां अमरीका में ये वायरस 205,031 लोगों की जान ले चुका वहीं ब्राज़ील में इससे 142,058, भारत में 95,542 और मेक्सिको में 76,730 लोगों की मौत हुई है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश का कहना है कि वायरस से मौतों का ये आंकड़ा दिल दहला देने वाला है, इस संकट से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और नेतृत्व की ज़रूरत है.
हालांकि कई जानकारों का मानना है कि मौतों का ये आंकड़ा दस लाख से कहीं अधिक हो सकता है क्योंकि कई देशों में कोरोना वायरस के लिए कम टेस्टिंग हो रही है जिस कारण कोविड-19 से होने वाली मौतों को सही तरीके से दर्ज नहीं किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण का पहला मामला दस महीने पहले चीन के वुहान में दर्ज किया गया था. यहां से फैला ये वायरस अब 188 देशों में अपने पैर पसार चुका है और दुनिया भर में 3.3 करोड़ लोगों को संक्रमित कर चुका है.
कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए इसकी वैक्सीन पर तेज़ी से काम चल रहा है लेकिन जानकार मानते हैं कि इसके ख़िलाफ़ कोई कारगर वैक्सीन का अगले साल से पहले आना मुश्किल है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि जब तक कोरोना वायरस की कोई कारगर वैक्सीन नहीं मिल जाती तब तक इस वायरस के कारण बीस लाख लोगों की मौत हो सकती है.
असम की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री सैय्यदा अनवरा तैमूर का निधन
सोमवार को असम की पूर्व मुख्यमंत्री सैय्यदा अनवरा तैमूर की मौत हो गई है. वो असम की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 83 वर्षीय सैय्यदा पिछले कई सालों से अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं.
सैय्यदा तैमूर 6 दिसंबर 1980 से 30 जून 1981 तक असम में कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री रहीं.
बाद में राष्ट्रपति शासन लागू होने के कारण उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद साल 1983 से लेकर 1985 तक वो प्रदेश की पीडब्ल्यूडी और कृषि मंत्री रहीं.
सैय्यदा तैमूर 1972, 1978, 1983 और 1991 में चार बार विधानसभा के लिए चुनी गई हैं. साल 1988 में वो राज्य सभा के लिए मनोनीत हुईं.
2011 में सैय्यदा ने कांग्रेस का दामन छोड़ ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फंड का हाथ थाम लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैय्यदा अनवरा तैमूर की मौत पर दुख जताया है और ट्वीट किया है, "असम के लिए किए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा."
असम के मौजूदा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि वो लोगों की मुख्यमंत्री थीं और यहां के लोगों के लिए काम किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)