सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच से ख़ुश नहीं है परिवार: वकील- आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Pratham Gokhale/Hindustan Times via Getty Images
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत का परिवार जाँच की दिशा और रफ़्तार से ख़ुश नहीं है.
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "परिवार को कुछ दिनों से ये अहसास हो रहा है कि कहीं न कहीं इस जाँच को ग़लत दिशा में ले जाया जा रहा है, जहां से सारी बातें साफ़ नहीं हो रही हैं"
"इस तरह के मामलों में ज़्यादातर सीबीआई प्रेस स्टेटमेंट देती है. आज तक एक भी प्रेस स्टेटमेंट उनकी तरफ़ से नहीं आया है. ये एक गंभीर बात है. आज के दिन तक उन्होंने क्या पाया है क्या नहीं पाया है कम से कम इसका तो ख़ुलासा करें"
उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में देरी की जा रही है. सिंह के मुताबिक़ एम्स के एक डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि सुशांत की हत्या की गई है.
ड्रग से जुड़े मामलों में फ़िल्म इडस्ट्री के लोगों का नाम आने को लेकर उन्होंने कहा कि जाँच एजेंसिया मुंबई पुलिस की तरह ही सितारों की परेड करवा रही हैं.
उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो वो अदालत की शरण में जाएंगे.
'कृषि सुधारों से छोटे और सीमांत किसानों को सबसे ज़्यादा फ़ायदा'

इमेज स्रोत, Ani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के आंदोलन के बीच कहा कि कृषि सुधारों से छोटे और सीमांत किसानों को सबसे ज़्यादा फायदा होगा.
जनसंघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बात की.
उन्होंने कहा, ''100 में से 85 किसान छोटे और सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं. उन्हें कृषि सुधारों से सबसे ज़्यादा लाभ होगा. उन्हें पहली बार अपनी उपज पर कीमत को लेकर विकल्प मिला है. पारंपरिक तौर पर मंडियों में उपज को बेचा जाता है लेकिन अब किसान बाहर भी उसे बेच सकते हैं.''
मोदी ने कहा, ''किसानों को ऐसे कानूनों में उलझाकर रखा गया, जिसके कारण वो अपनी ही उपज को, अपने मन मुताबिक बेच भी नहीं सकता था. नतीजा ये हुआ कि उपज बढ़ने के बावजूद किसानों की आमदनी उतनी नहीं बढ़ी. हां, उन पर कर्ज जरूर बढ़ता गया.''
पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो ज़मीनी स्तर पर किसानों तक पहुंचे और आसान भाषा में उन्हें नए कृषि सुधारों के महत्व के बारे ये बात समझाएं और बताएं कि ये उन्हें कैसे सशक्त करेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमारा ज़मीनी संपर्क वर्चुअल दुनिया में फैलाए जा रहे सभी झूठों और अफवाहों को ख़त्म कर देगा.''
उन्होंने यूपीए सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि पुरानी सरकारें उलझे हुए वादे करते थे और क़ानून बनाते थे जिसे किसान या श्रमिक कभी नहीं समझते थे. उपज बढ़ने के बावजूद भी किसानों की आय नहीं बढ़ी और उन पर कर्ज़ बढ़ता गया. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लगातार इस स्थिति को बदलने की कोशिश की है.
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में एनडीए ने किसानों को बैंकों से जोड़ने की पूरी कोशिश की है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में एक लाख करोड़ रूपये ट्रांस्फर किए गए.
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल को लेकर कहा, ''मैं इतना भाग्यशाली नहीं हूं कि दीनदयाल उपाध्याय जी को देखा सकता लेकिन, उनके दिखाए रास्ते और उनके विचार हमें प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं.''
वहीं, संसद के दोनों सदनों से पारित कृषि विधेयकों के ख़िलाफ़ आज किसान संगठन देशभर में चक्का जाम कर रहे हैं. सरकार ने इन विधेयकों को किसान हितैषी बताते हुए दावा किया है कि इनसे किसानों की आय बढ़ेगी और बाज़ार उनके उत्पादों के लिए खुलेगा.
लेकिन, किसान संगठनों का कहना है कि ये विधेयक कृषि क्षेत्र को कार्पोरेट के हाथों में सौंपने की कोशिशों का हिस्सा हैं.
इन विधेयकों के ख़िलाफ़ सबसे व्यापक प्रदर्शन पंजाब और हरियाणा में हो रहे हैं.
रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ

इमेज स्रोत, Instagram/rakulpreet
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तथाकथित बॉलीवुड-ड्रग्स नेक्सस की जाँच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई बॉलीवुड कलाकारों को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
एनसीबी ने अभिनेत्रा रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.
रकुल प्रीत सिंह को 24 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश होना था लेकिन उन्हें समन ना मिलने की बात सामने आई. रकुल प्रीत के पूछताछ के लिए ना आने पर एनसीबी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की.
इसके बाद एनसीबी ने जानकारी दी कि रकुल प्रीत सिंह ने समन स्वीकार कर लिया है और अपना पता अपडेट करा दिया है.
करिश्मा प्रकाश ने तबीयत खराब होने के चलते एनसीबी से एक दिन की मोहलत मांगी थी. इसलिए उन्हें एक दिन की छूट देकर आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
दीपिका पाडुकोण से भी पूछताछ के लिए शुक्रवार का दिन तय किया गया था लेकिन अब उनसे 26 सितंबर को पूछताछ होगी. वह इसके लिए अपने पति रणबीर सिंह के साथ मुंबई पहुंच चुकी हैं.
दीपिका के अलावा शनिवार को सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
इससे पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आठ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस में गिरफ़्तार किया था. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी इस संबंध में पूछताछ हो चुकी है.
एनसीबी की जांच में ड्रग्स ख़रीदने के मामले में अब तक कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आ चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












