You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके लेकिन लोग कर रहे संदेह
कश्मीर में मंगलवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिनमें श्रीनगर के स्थानीय लोग सड़क पर खड़े हैं. लोग कन्फ़्यूज थे कि हुआ क्या है.
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट के अनुसार श्रीनगर से 11 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया.
समाचार एजेंसी पीटीआई से भी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. भूकंप के झटके रात में 9.40 के क़रीब महसूस किए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक तेज़ आवाज़ आई जिसके कारण धमाके की भी आशंका गहराने लगी थी.
कई लोग इस भूकंप को रहस्यमय भी बता रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में 'द हिन्दू' अख़बार के पूर्व ब्यूरो चीफ़ अहमद अली फ़याज़ ने ट्वीट कर पूछा है, ''लैटिट्यूड, लॉन्गिट्यूड, रिक्टर स्केल और पाँच किलोमीटर गहराई. क्या वैज्ञानिक आधार पर ये बताने के लिए पर्याप्त है कि आज रात दो सेकंड का झटका श्रीनगर के 20 किलोमीटर के दायरे में जो महसूस हुआ, वो भूकंप था? 27 अगस्त को श्रीनगर एयरपोर्ट के पास इंडियन एयरफ़ोर्स ने 200 किलोग्राम अंडरग्राउंड बम की जो बात कही थी कहीं उसका धमाका तो नहीं है?''
फ़याज़ ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ''EMSC का कहना है कि इसका केंद्र कश्मीर-शिनजियांग था. अगर ऐसा है तो इसे सउरा, सोनमर्ग, करगिल, लेह और गिलगित में क्यों नहीं महसूस किया गया? क्यों महज़ दो सेकंड रहा और वो भी श्रीनगर और आसपास तक ही क्यों सीमित रहा?''
कई लोग कह रहे हैं कि धमाके की आवाज़ आई और भूकंप में ऐसा नहीं होता है जबकि जानमाल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है.
श्रीनगर के डीएम शाहिद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा है, ''यह काफ़ी डरावना था. उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं.'' इस ट्वीट के साथ शाहिद ने हैशटैग #EARTHQUAKE लगाया है.
अदनान शेरवानी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है, ''श्रीनगर में रहने वालों के मुताबिक़ झटके मध्य कश्मीर में महसूस किए गए हैं लेकिन मैं उत्तरी कश्मीर में रहता हूं और वहां ऐसा कुछ भी नहीं था. ऐसे में निश्चित तौर पर यह भूकंप नहीं था. यह घंटे भर के भीतर दो बार हुआ है. संभव है कि एयरस्ट्राइक हो या भूकंप हो लेकिन कुछ भी साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता.''
पत्रकार आदित्य राज कौल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''झटके पूरे कश्मीर में महसूस किए गए हैं. लोगों में डर का मौहल है. कुछ लोग इसे भूकंप कह रहे हैं तो कुछ लोग रहस्यमय धमाका.''
भारत में ट्विटर पर हैशटैग #earthquake अभी टॉप ट्रेंड कर रहा है और लोग इस भूकंप पर जमकर संदेह कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)