You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
छठी बेटी के शक में गर्भवती पत्नी का हँसिये से काट दिया पेट
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर कथित तौर पर धारदार हथियार से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह देखना चाहता था कि गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है या लड़की?
घायल महिला का गंभीर अवस्था में दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज़ चल रहा है और पुलिस ने हमलावर पति को गिरफ़्तार कर लिया है.
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बीबीसी को बताया, "घायल महिला के भाई की ओर से पुलिस को जो तहरीर मिली है उसके आधार पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है. हालांकि, सभी पक्षों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
बदायूं ज़िले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नेकपुर मोहल्ले में रहने वाले पन्नालाल ने अपनी गर्भवती पत्नी अनीता का पेट कथित तौर पर फ़सल काटने वाली हँसिया से मारकर काट दिया.
पन्नालाल की पत्नी के परिजनों के मुताबिक, पन्नालाल यह देखना चाहता था कि पत्नी के गर्भ में पलने वाली छठी संतान लड़का है या फिर लड़की. पन्नालाल की पत्नी की बहन रेखा ने मीडिया को बताया कि पन्नालाल के पांच लड़कियां हैं और वह नहीं चाहता था कि एक बार फिर उसके यहां लड़की पैदा हो.
रेखा के मुताबिक, "पन्नालाल का अपनी पत्नी से इस बारे में अक़्सर झगड़ा होता था. वह अनीता को मारता-पीटता भी था. शनिवार को भी उसे बुरी तरह से मारा और फिर हँसिए से वार कर दिया."
अनीता के भाई राजीव के मुताबिक, बरेली में डॉक्टरों की सलाह पर अनीता को रविवार को दिल्ली ले जाया गया है क्योंकि उनकी हालत गंभीर है. राजीव भी उनके साथ में हैं. राजीव का भी आरोप है कि पन्नालाल ने इसी उम्मीद में अनीता के ऊपर हँसिये से वार किया ताकि वह पता लगा सके कि अनीता के गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है या लड़की.
पन्नालाल ने किया इनकार
हालांकि, हिरासत में लिए जाने के दौरान पन्नालाल ने मीडिया से बात में कहा कि अनीता से उसकी लड़ाई हुई थी और ग़ुस्से में आकर उसने हँसिया फेंककर उसे मारा भी था लेकिन उसकी मंशा यह नहीं थी, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है.
पन्नालाल का कहना था, "मेरी पांच बेटियां हैं, मेरा एक बेटा मर भी चुका है. मुझे पता है कि बच्चे भगवान की देन हैं, जो भी होगा देखा जाएगा. मेरी पत्नी हमेशा मुझसे लड़ाई करती है. शनिवार को भी लड़ाई हुई और ग़ुस्से में मैंने हँसिया उसकी ओर फेंक दिया. मुझे नहीं पता था कि इससे वह इतनी गंभीर रूप से घायल हो जाएगी."
वहीं, पन्नालाल के एक पड़ोसी ने नाम न बताने की शर्त पर इसके पीछे एक दूसरी ही कहानी बताई है. पड़ोसी के मुताबिक, "किसी पंडित ने भविष्यवाणी की थी कि बदायूं ज़िले में किसी व्यक्ति के यहां लगातार छठी बेटी पैदा होगी. इससे डरकर पन्नालाल ने पत्नी से गर्भपात कराने के लिए कहा. पत्नी के इनकार करने पर उसने झगड़ा किया और फिर उसे घायल कर दिया."
हालांकि, पुलिस का कहना है कि पन्नालाल की बेटियों और उनके परिजनों के मुताबिक इस वजह से अनीता पर हमला नहीं हुआ है जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है.
एसएसपी संकल्प शर्मा कहते हैं, "पुलिस ने पड़ोसियों से भी बातचीत की है और अभियुक्त के परिजनों से भी पूछताछ की है. अभियुक्त की बेटियां बड़ी हैं, उनसे भी पूछताछ हुई है. पत्नी के साथ इस बात को लेकर अक़्सर झगड़ा होने की बात तो सामने आई है लेकिन शनिवार को शायद ऐसा कुछ नहीं हुआ था. तफ़्तीश चल रही है और जल्दी ही सच्चाई सामने आ जाएगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं