You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जम्मू-कश्मीर के लिए 1350 करोड़ के पैकेज की घोषणा -आज की बड़ी ख़बरें
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य में अर्थव्यवस्था और कारोबार को मजबूती देने के लिए 1350 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है.
इस पैकेज की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गई है.
पैकेज के तहत औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली में एक साल के लिए फिकस्ड डिमांड चार्जेस पर 50% की छूट दी गई है.
इसके अलावा पर्यटन के कारोबार में लगे लोगों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
पैकेज के मुताबिक अच्छी कीमत और भुगतान के विकल्प के साथ पर्यटन क्षेत्र में लोगों को वित्तीय सहायता के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा कस्टम हेल्थ-टूरिज़्म स्कीम बनाई जाएगी. इसके अलावा कर्ज़दारों के लिए मार्च 2021 तक स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी गई है.
हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योगों में काम कर रहे लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत अधिकतम सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी गई है.
उन्हें पांच प्रतिशत की ऋण माफ़ी दी जाएगी. ये ऋण माफ़ी छोटे और बड़े दोनों कारोबारियों को मिलेगी. इस योजना में तकरीबन 950 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह धनराशि अगले छह महीनों के लिए इस वित्त वर्ष में उपलब्ध रहेगी.
उपराज्पाल ने पैकेज की घोषणा करते हुए कहा, ''मैं समझता हूं कि आज तक कभी इतना बड़ा आर्थिक पैकेज नहीं बनाया गया था जिसमें वित्तीय और प्रशासनिक इकाइयों के माध्यम से कारोबारी समुदाय को राहत दी जा रही है. व्यापार होगा तो ना केवल जम्मू-कश्मीर की आम जनता को रोजगार मिलेगा बल्कि छोटे स्तर पर काम करके आजीविका चलाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी.''
उन्होंने कहा, ''पहला चरण है आत्मनिर्भर भारत. आज संघ राज्य क्षेत्र ने जो निर्णय किया है ये दूसरा चरण है और इससे बहुत बड़ा तीसरा चरण अभी आने वाला है. यहां की नई औद्योगिक नीति भारत सरकार ने तैयार कर ली है, मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी उसकी घोषणा होगी.''
सरकार ने यह भी कहा है कि बस ड्राइवर, कडंक्टर, ऑटो, टैक्सी ड्राइवर जिन्होंने अपना रोजगार खो दिया है उनकी भी मदद करने के लिए एक कार्य संरचना बनाई गई है.
यह भी निर्णय लिया गया है कि हाउस बोट मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स को मदद दी जाए. उनके पुराने हो चुके वाहन को बदलने और इंश्योरेंस में जो भी सहायता की जा सकती है, उसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
जम्मू और कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को धारा 370 हटा दी गई थी. इसके बाद राज्य का पुनर्गठ करते हुए इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था.
पंजाब में कृषि विधेयक के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन
पंजाब के अमृतसर में किसानों ने केंद्र सरकार के नए कृषि विधेयकों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.
एएनआई न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए किसान नेता गुरबचन सिंह ने कहा, "हमने सरकार का पुतला भी जलाया है. ये बिल अगर संसद से पास हो गए तो किसान बर्बाद हो जाएंगे और मंडी सिस्टम भी."
उन्होंने कहा कि ये बिल किसान विरोधी हैं और राज्य सभा में पास नहीं होने चाहिए, ये बड़ी कंपनियों की लूट के लिए लाए गए हैं.
लोकसभा में कृषि संबंधित तीन विधेयक पास किये जा चुके हैं. रविवार को इन्हें राज्यसभा के पटल पर रखा जाएगा.
लोकसभा में बिल पास होने से पहले हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया था.
अलकायदा के नौ चरमपंथी गिरफ़्तार
नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने शनिवार सुबह केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में कई जगहों पर छापामारी करके नौ लोगों को गिरफ़्तार किया.
गिरफ़्तार किए गए लोगों पर अलकायदा के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल से जुड़े होने और चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
जांच एजेंसी ने बताया कि छह लोगों को पश्चिम बंगाल से और तीन लोगों को केरल से गिरफ़्तार किया गया है.
एनआईए का दावा है कि उन्हें देश में अलग-अलग जगहों पर अलकायदा से जुड़े लोगों के सक्रिय होने का सुराग मिला था और ये लोग महत्वपूर्ण जगहों पर चरमपंथी हमलों को अंज़ाम देने की योजना बना रहे थे ताकि मासूम लोगों की जानें ली जा सकें और डर फैलाया जा सके.
गिरफ़्तारी के बाद इन लोगों को कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अलुवा ज़िला अस्पताल ले जाया गया.
इन सुरागों के आधार पर एनआईए ने 11 सितंबर, 2020 को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
एनआईए का कहना है कि गिरफ़्तार लोगों के पास डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़, ज़िहादी साहित्य, देशी हथियार और विस्फोटक हथियार बनाने के काम आने वाली किताबें बरामद हुई थीं.
भारत में बीते 24 घंटों में 93 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 93,337 नए मामलों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख से ज़्यादा हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिवार मंत्रालय के अनुसार इसी चौबीस घंटे में देश में 1247 लोगों की मौत भी हुई है.
मंत्रालय के मुताबिक़ देश में इस समय कोरोना संक्रमितों की 53,08,015 मामलों में 10,13,964 सक्रिय मामले हैं जबकि 42,08,432 लोग संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं.
ये महामारी अभी तक देश में 85,619 लोगों की जान ले चुकी है.
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि 18 सितंबर तक देश में 624,54,254 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है जिनमें शुक्रवार को 881,911 सैंपल्स का टेस्ट किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ महाराष्ट्र देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है जहां फिलहाल कोरोना संक्रमण के 301,273 सक्रिय मामले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)