दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हुए कोरोना पॉज़िटिव - आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. फिलहाल वो क्वारंटीन में हैं.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा, ''हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है. मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कालकाजी से विधायक आतिशी मार्लेना भी कोरोना पॉज़िटिव हुए थे. वो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 2,18,304 मामले आ चुके हैं. इनमें से 1,84,748 लोग ठीक हो चुके हैं और 4744 लोगों की जान चली गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है.
प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में दोषी ठहराने के बाद उन पर एक रुपये का जुर्माना लगाया था.
प्रशांत भूषण ने एक रुपये जुर्माना भर दिया है. उन्होंने आज सुबह जानकारी दी कि वो सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के अनुसार एक रुपये का जुर्माना भरने जा रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि उनका जुर्माना देने का मतलब ये नहीं है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार कर लिया है.
क्या कहा याचिका में
प्रशांत भूषण ने अपनी पुनर्विचार याचिका में कहा है कि उनके बयान और विचार सद्भावना में और तथ्यों के आधार पर दिए गए हैं. इसी तरह के विचार कई मौकों पर पहले भी दिए गए हैं. अटॉर्नी जनरल सुप्रीम कोर्ट के सामने ये बता चुके हैं.
प्रशांत भूषण ने कहा है कि मौजूद विवाद में इसी तरह के बयान न्यायाधीशों (सभी सेवानिवृत्त) ने भी दिए हैं. न्यायाधीश मदन भीमाराव लोकुर, न्यायाधीश कुरियन जोसेफ, न्यायाधीश अजीत प्रकाश शाह, जाने-माने पत्रकार अरुण शौरी और अन्य द्वारा सार्वजनिक तौर पर ऐसे बयान दिए हैं और अख़बारों व टीवी पर इन्हें रिपोर्ट भी किया गया है. क्या ये सभी अवमानना के दोषी ठहराए जाएंगे. साथ ही प्रेस भी क्योंकि एक बयान को दोहराना या समर्थन करना भी उसका प्रकाशन करना है.
प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने दो ट्वीट्स को लेकर अवमानना का दोषी पाया था. 29 जून को किए गए इन ट्वीट्स में उन्होंने महंगी बाइक पर बैठे चीफ़ जस्टिस एसए बोबडे की तस्वीर ट्वीट करते हुए टिप्पणी की थी.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने भारत के हालात के संदर्भ में पिछले चार मुख्य न्यायाधीशों की भूमिका पर अपनी राय प्रकट की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने इसी को लेकर प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी पाया था. बाद में जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने 25 अगस्त को सज़ा पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.
फ़ैसला सुरक्षित रखने के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि 'अगर ग़लती की गई हो तो माफ़ी मांग लेने में कोई नुक़सान नहीं है.'
मगर भूषण की ओर से पेश वकील डॉक्टर राजीव धवन ने कहा कि भूषण कोर्ट का सम्मान करते हैं मगर पिछले चार चीफ़ जस्टिस को लेकर उनकी अपनी एक राय है. प्रशांत भूषण ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था.
रेलवे की ज़मीन पर बसी 48 हज़ार झुग्गियों को फ़िलहाल हटाया नहीं जाएगा

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि रेलवे की ज़मीन पर बसी 48 हज़ार झुग्गियों को फ़िलहाल हटाया नहीं जाएगा.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि रेलवे, शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि साथ बैठकर 4 सप्ताह में इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे और तब तक झुग्गियों को हटाया नहीं जाएगा.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई चार हफ़्ते के लिए टाल दी है.
दिल्ली में रेलवे की ज़मीन पर बसी 48 हज़ार झुग्गियों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता अजय माकन की याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. चीफ़ जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने यह सुनवाई की.
इस मामले में माकन की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी याचिका में कोर्ट द्वारा दिल्ली की रेलवे लाइन के आस-पास बनी 48 हज़ार झुग्गियों को हटाने के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया है.
हरिवंश नारायण सिंह दोबारा बने राज्यसभा के उपसभापति

इमेज स्रोत, DD NEWS
राज्यसभा में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को दूसरी बार उपसभापति चुना गया है.
उपसभापति चुने जाने के बाद हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, ''मैं आपका आभारी हूं कि आपने एक ऐसे व्यक्ति को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त समझा जो गांव में रहने वाले एक बहुत सामान्य परिवार से आता है और जो कभी अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूल में नहीं गया.''
इस दौरान सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हरिवंश नारायण को दोबारा उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सदन के हरि पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए एक जैसे ही रहेंगे.
हरिवंश नारायण सिंह के मुक़ाबले विपक्ष की ओर से राजद नेता मनोज झा को अपना उम्मीदवार बनाया गया था.
हालांकि, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की था कि बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करेंगे. जबकि बीजेडी एनडीए का हिस्सा नहीं है.
उपसभापति के तौर पर हरिवंश नारायण सिंह का पिछला कार्यकाल 9 अप्रैल को ख़त्म हो गया था.

इमेज स्रोत, ANI
भारत में कोरोना: बीते 24 घंटे में 92,071 नए मामले
पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के 92,071 नए मामलों के साथ सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख पार कर गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़ देश में अब तक 48,46,428 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इनमें 986,598 मामले ही अब सक्रिय हैं और 37,80,108 लोग संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना महामारी ने 1136 लोगों की जानें भी ली हैं. इसके साथ ही देश में अब तक इस महामारी के कारण 79,722 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,80,138 सक्रिय मामले हैं और यहां 29,115 लोगों की जानें गई हैं.
महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश कोरोना महामारी से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है जहां 95,733 सक्रिय मामले हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 4846 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Jakub Porzycki/NurPhoto via Getty Images
टिकटॉक ने माइक्रोसॉफ़्ट का ऑफ़र ठुकराया
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बताया है कि उसने टिकटॉक के अमरीकी ऑपरेशन खरीदने का प्रस्ताव रखा था लेकिन उसे ख़ारिज कर दिया गया. इसके बाद ओरेकल कंपनी को आख़िरी वक़्त में अपनी बोली लगाने का मौक़ा मिल गया.
वॉल स्ट्रीट जरनल और रॉयटर्स में छपी ख़बर के मुताबिक़ ओरेकल ने बिड जीत ली है यानी अब टिकटॉक ऐप का अमरीका ऑपरेशन ओरेकल के पास होगा.
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी कंपनी बाइटडांस को 15 सितंबर तक की मोहलत दी थी कि वो या तो टिकटॉक ऐप बंद करे या उसे बेच दे. अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकल दोनों ने टिकटॉक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी.
टिकटॉक के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि वे माइक्रोसॉफ्ट या ओरेकल को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.
ओरेकल कंपनी के चेयरमैन लैरी एलिसन ट्रंप के समर्थक हैं और फरवरी में ही उन्होंने ट्रंप के लिए चंदा इकट्ठा करने का कार्यक्रम आयोजित किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
'कोरोना की सबसे तेज़ वृद्धि अब भारत में हो रही है'
बीते 24 घंटे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3,07,930 नए मामले दर्ज किए हैं. कोरोना के नए मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि भारत, अमरीका और फिर ब्राज़ील में देखने को मिल रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोना के 94,372 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि अमरीका में 45,523 और ब्राज़ील में 43,718 नए मामले सामने आए. वहीं अमरीका और भारत, दोनों देशों में 1,000 से ज़्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में ब्राज़ील में 874 लोग महामारी से मारे गए हैं. स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि बीते 24 घंटे में 5,500 से ज़्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई जिसके बाद दुनिया में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,17,417 हो गई है.
संगठन ने बताया कि दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमण के दो करोड़ 80 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें से लगभग आधे मामले दक्षिण और उत्तरी अमरीका के देशों में दर्ज हुए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले 6 सितंबर को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आने का रिकॉर्ड बना था. 6 सितंबर को तीन लाख छह हज़ार 857 नए मामले सामने आए थे.
अमरीका के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ़ अगस्त महीने में भारत में कोविड-19 के लगभग 20 लाख नए मामले सामने आए जो इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सबसे बड़ा मासिक आँकड़ा रहा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में सितंबर महीने की शुरुआत से ही, हर दिन औसतन एक हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मारे जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












