कर्नाटक: मंदिर में तीन पुजारियों की हत्या और चोरी से सनसनी

इमेज स्रोत, Imran Qureshi/BBC
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 100 किलोमीटर दूर मंड्या स्थित एक मंदिर में तीन पुजारियों की हत्या कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि अपराध को शुक्रवार सुबह अंजाम दिया गया और मंदिर के दानपात्र से पैसे ग़ायब हैं.
डीजीपी (क़ानून-व्यवस्था) अमर कुमार पांडेय ने बीबीसी हिंदी से बताया, "हमें अंदेशा है कि ये हत्याएं सुबह दो से तीन बजे के बीच हुई हैं और ऐसा लगता कि पुजारियों के सिर पर किसी देसी औजार से मारा गया है."
तीनों पुजारियों की उम्र 50 साल के लगभग बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक़ स्थानीय लोगों ने जब मंदिर के दरवाजे रोज की अपेक्षा बहुत जल्दी खुले देखे तो वे अंदर गए. वहां उन्होंने पुजारियों के शव को ख़ून में लथपथ देखा.

इमेज स्रोत, Imran Quershi/BBC
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें ऐसे कोई संकेत नहीं मिले जिससे पता चले कि पुजारियों ने हत्यारों का विरोध किया. हमें शक़ है कि अपराध में तीन से ज़्यादा लोग शामिल थे जिसकी वजह से वो पुजारियों पर पूरी तरह हावी हो गए."
मंड्या शहर की सीमा पर स्थित अराकेश्वर मंदिर की देखरेख कर्नाटक सरकार करती है. बताया जा रहा है कि मंदिर की सुरक्षा के लिए पुजारी मंदिर के अंदर ही सोते थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खाली दानपात्रों के मंदिर के बाहर छोड़ दिया गया था. उनमें सिर्फ़ कुछ सिक्के बचे थे और बाकी के पैसे चुरा लिए गए थे.
अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में तोड़फोड़ और लूट की कोशिश की थी." पुलिस ने दोषियों का पता लगाने के लिए तीन टीमें गठित की हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














