चीन की सेना के कथित तौर पर पांच भारतीयों का अपहरण करने के सवाल पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू- आज की बड़ी ख़बरें

अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर से चीन की सेना द्वारा कथित तौर पर पांच भारतीयों के अपहरण की ख़बर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट किया है, "भारतीय सेना पहले ही समकक्ष पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को हॉटलाइन संदेश भेज चुकी है. उनकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार है."

अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर से चीनी सेना द्वारा कथित तौर पर पांच भारतीयों के अपहरण की बात एक दिन पहले सामने आयी थी. प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें पांच भारतीयों के कथित अपहरण की बात लिखी गई थी.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि कुछ महीने पहले भी ऐसी ही घटना सामने आयी थी.

सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर काफी बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ही एक पत्रकार के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जवाब दिया है.

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से छह घंटे पूछताछ की

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती से रविवार को छह घंटे पूछताछ की है.

रविवार की सुबह एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती के घर पूछताछ के लिए समन लेकर पहुँची थी.

एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि वो घर पर ही थीं और उन्हें समन दिया गया है, इसके बाद उन्हें या तो ख़ुद से या फिर टीम के साथ पूछताछ के लिए आने को कहा गया.

रिया बाद में पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर पहुँची जहां उनके साथ देर शाम तक पूछताछ चली.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निदेशक अमित फक्कड़ घवाटे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था कि रिया से सिर्फ़ पूछताछ होगी और कुछ नहीं.

रिया के वकील बोले- अगर प्यार करना गुनाह तो रिया सज़ा के लिए तैयार

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा है कि अगर किसी को प्यार करना गुनाह है तो रिया सज़ा के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती गिरफ़्तारी के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके ख़िलाफ़ 'फ़र्ज़ी अभियान चलाकर उन्हें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.'

वकील सतीश मने शिंदे ने कहा कि निर्दोष होने की वजह से वो सीबीआई, ईडी और एनसीबी समेत किसी मामले में अग्रिम ज़मानत के लिए अदालत नहीं गईं.

वहीं रविवार को ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत के घरेलू सहायक दीपेश सावंत और कथित ड्रग पैडलर अब्‍दुल बासित परिहार को अदालत में पेश किया.

एनसीबी ने दीपेश सावंत को शनिवार को गिरफ़्तार किया था. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया है कि दीपेश सावंत को ड्रग्स ख़रीदने और उसकी लेनदेन के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. उन्हें डिजिटल सबूतों और बयानों के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है.

रविवार को कोर्ट में पेश करने से पहले एनसीबी के अधिकारी दीपेश सावंत को मेडिकल जांच के लिए लेकर गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)