You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आसाराम से जुड़ी किताब पर अदालत ने लगाई रोक -आज की बड़ी ख़बरें
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को आसाराम मामले से जुड़ी एक किताब पर रोक लगा दी है.
इस किताब का नाम 'गनिंग फ़ॉर द गॉड: द ट्रु स्टोरी बिहाइंड आसाराम बापूज़ कन्विक्शन' है. ये किताब हॉर्पर कोलिन्स प्रकाशन से छपने वाली थी.
किताब पर यह रोक आसाराम की सहयोगी रही संचिता गुप्ता के मुक़दमे के बाद लगाई गई है. संचिता गुप्ता साल 2018 में आसाराम मामले में पोक्सो एक्ट के तहत दोषी करार दी गई थीं.
यह मामला एक नाबालिग लड़की से बलात्कार से जुड़ा था. जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय लांबा और संजीव माथुर इस किताब के लेखक हैं और उनका दावा है कि किताब में लिखी बातें सच्ची हैं.
किताब शनिवार को आने वाली थी लेकिन फ़िलहाल अदालत ने इस पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है.
संचिता गुप्ता ने अपने मुक़दमे में कहा था कि न्यूज़ वेबसाइट 'स्क्रोल' ने किताब का एक अंश प्रकाशित किया था जिससे उनकी मानहानि हुई है.
हरभजन सिंह भी आईपीएल में नहीं खेलेंगे, चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका
इंडियन प्रीमियर लीग के तेरहवें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरा झटका लगा है. सुरेश रैना के बाद टीम के हरभजन सिंह ने भी व्यक्तिगत वजहों से आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे.
हरभजन सिंह ने ट्वीट करके खुद इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि यह मुश्किल समय है और इसमें वे अपने परिवार के साथ प्राइवेसी में समय बिताना चाहते हैं.
हरभजन सिंह के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रंबधन उनके इस फ़ैसले में काफी सपोर्टिव रहा है.
चेन्नई किंग्स इलेवन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने भी ट्वीट करके कहा कि हरभजन सिंह निजी कारणों के चलते इस सीज़न आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
हरभजन सिंह पिछले दो सत्र से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे हैं. इससे पहले आईपीएल के दस सीजन में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलते रहे हैं.
आईपीएल के तेरहवें सीजन से हटने वाले हरभजन सिंह दूसरे स्टार खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सुरेश रैना भी इस सीज़न में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला करते हुए वापस लौट आए थे. उन्होंने इसके कुछ दिनों अपनी बुआ के परिवार पर हुए कातिलाना हमले की जानकारी दी थी, जिसमें उनके फूफा और फूफरे भाई की मौत हो गई है.
जेईई-नीट परीक्षा टलवाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई
सुप्रीम कोर्ट ने इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को रद्द करने की माँग करने वाली छह राज्यों की याचिका को ख़ारिज कर दिया है.
इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से उसके 17 अगस्त को दिए गए फ़ैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को इन परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका को ख़ारिज करते हुए टिप्पणी की थी कि छात्रों का क़ीमती साल 'बर्बाद नहीं किया जा सकता है' और ज़िंदगी चलते रहने का नाम है.
इसके एक हफ़्ते बाद 25 अगस्त को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने भी घोषणा कर दी कि जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और नीट की परीक्षा 12 सितंबर को होगी.
इसके अगले दिन 26 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई ग़ैर-कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में परीक्षा टलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर याचिका दायर करने का प्रस्ताव किया गया था.
जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ाम (जेईई) की मेन परीक्षा आरंभ भी हो चुकी है.
सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट का ज़मानत देने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगे मामले में ज़मानत देने से इनकार कर दिया है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े के नेतृत्व वाली बेंच ने सज्जन कुमार को ज़मानत नहीं देने का फ़ैसला लिया है.
बेंच ने कहा है कि इस मामले में कोर्ट रूम में सुनवाई शुरू होने के बाद अपील की जा सकती है.
अदालत ने यह भी कि सज्जन कुमार की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अस्पातल में रहने की ज़रूरत नहीं है.
बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक सज्जन कुमार के वकील विकास सिंह ने ख़राब स्वास्थ्य आधार पर सज्जन कुमार को तत्काल अंतरिम ज़मानत देने की मांग की थी.
इस याचिका में कहा गया था कि 74 साल के सज्जज कुमार दिसंबर, 2018 से जेल में हैं और इस दौरान उनका वजन आठ से दस किलोग्राम कम हो गया है.
1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान राजनगर में एक परिवार के पांच सदस्यों की जघन्य हत्या से जुड़े मामले में सज्जन कुमार मुख्य अभियुक्त हैं और उन्हें इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने 17 दिसंबर, 2018 को दोषी क़रार देते हुए उम्र क़ैद की सजा सुनाई थी.
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण
भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारत कूटनीतिक और सैनिक स्तर पर उसके साथ संपर्क बनाए हुए हैं.
जनरल एमएम नरवणे भारत-चीन सीमा विवाद के बीच लद्दाख में हालात का जायजा लेने के लिए वहां पहुंचे हुए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "पिछले दो-तीन महीने से स्थिति थोड़ी तनाव पूर्ण बनी हुई है. हम चीन के साथ सैनिक और कूटनीतिक स्तर पर संपर्क बनाए हुए हैं. ये बातचीत चल रही है और भविष्य में भी जारी रहेगी. हम आश्वस्त हैं कि बातचीत के जरिए हमारे जो मतभेद हैं, हम उसे सुलझा लेंगे और हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि यथास्थिति में कोई बदलाव न हो और हम अपने हितों को सुरक्षित रखने में समर्थ हैं."
जनरल नरवणे ने ये बात कही है कि भारतीय सौनिकों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाये गए हैं.
उन्होंने कहा, "लेह पहुंचने के बाद मैं कई जगहों पर गया हूं. मैंने अधिकारियों और जूनियर कमिशंड ऑफिसरों से बात की है और सुरक्षा तैयारी का जायजा लिया है. हमारे जवानों का मनोबल उच्च स्तर पर है और वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.
रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची NCB टीम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम शुक्रवार सुबह रिया चक्रवर्ती के मुंबई स्थित आवास पर पहुंची.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ एनसीबी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में शामिल है और जांच एजेंसी की एक टीम रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के घर तलाशी लेने के लिए पहुंची थी.
एनसीबी नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज़ (एनडीपीएस) एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत इस मामले की जांच कर रही है.
एक अधिकारी ने बताया, "ये सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. हम इसी पर अमल कर रहे हैं. ये रिया और सैमुएल मिरांडा के घर पर हो रही है."
इसी मामले में एनसीबी ने ज़ायद विलात्रा और अब्देल बसीत को गिरफ़्तार भी किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)