You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बेंगलुरु हिंसा: पुलिस फ़ायरिंग में तीन की मौत, 110 गिरफ़्तार
- Author, इमरान कु़रैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
बेंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट के वजह से हुए विवाद और उससे उपजी हिंसा में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है.
पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बीबीसी हिंदी को बताया, "पिछली रात पुलिस फ़ायरिंग में घायल हुए तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई है. रात 12:30 बजे के बाद से यहां हालात लगभग काबू में हैं."
उग्र भीड़ ने दो पुलिस स्टेशनों और कांग्रेस के एक विधायक के घर पर हमला कर दिया था जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी. भीड़ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए पुलिस स्टेशन पहुँची थी.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत के अनुसार डीगे हल्ली और केजी हल्ली इलाक़ों में कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है और पूरे शहर में के धारा 144 लागू कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल के हवाले से बताया कि इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिकेशिनगर के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला था जिसके विरोध में भारी संख्या में लोग मंगलवार की शाम पुलिस थाने पहुँचे और पोस्ट डालने वाले के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की.
एक दूसरी भीड़ कांग्रेस विधायक के घर पहुँच गई.
पुलिस के अनुसार उग्र भीड़ की माँग थी कि एफ़आईआर दर्ज की जाए और विधायक के रिश्तेदार को फ़ौरन गिरफ़्तार किया जाए क्योंकि उनके अनुसार इससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुँची है.
देखते ही देखते भीड़ बेक़ाबू हो गई और थाने के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों को आग लगा दी, जबकि विधायक के घर गई भीड़ ने भी वहाँ खड़ी कुछ गाड़ियों को आग लगा दिया.
पुलिस कमिश्नर के अनुसार सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले को हिरासत में ले लिया गया है.
अभियुक्त का नाम नवीन है जो कि विधायक का भतीजा बताया जाता है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा, "पुलिसकर्मियों पर बड़े पत्थरों से हमला किया गया. अचानक बिजली चली गई और भीड़ से निपटने में हमें कुछ समय लगा. चूंकि पुलिस स्टेशन पर चारों तरफ़ से हमले किए जा रहे थे, पुलिस के पास गोली चलाने के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं था."
कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने भी पुलिस फ़ायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
इस बीच कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने एक वीडियो जारी कर मुसलमानों से अपील की है कि वो शांति बनाएं रखें और आश्वासन दिलाया कि वो उनके साथ हैं और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
विधायक मूर्ति वीडियो में कह रहे हैं, "मामला चाहे कोई भी हो, हम सब आपस में भाई-भाई हैं. जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार है, हमलोग सुनिश्चित करेंगे कि उनको सही सज़ा मिले. मैं आप लोगों के साथ हूं. मैं आप से अनुरोध करता हूं कि आप शांति बनाएं रखें."
कर्नाटक के गृह मंत्री ने भी वीडियो संदेश जारी कर कहा, "आगज़नी और हिंसा क़ानून के ख़िलाफ़ है. मामला चाहे जो भी हो, क़ानून के दायरे में रहकर इसको सुलझाना है. मैंने पुलिस को शांति बहाल करने का आदेश दे दिया है. चाहे कोई कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो, हमलोग ये सुनिश्चित करेंगे कि कड़ी कार्रवाई की जाए. जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार होगा उसको कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि किसी को नहीं बख़्शा जाएगा."
कर्नाटक के अमीर-ए-शरियत हज़रत मौलाना सग़ीर अहमद ने भी मुसलमानों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें क्योंकि पुलिस ने वादा किया है कि जिसने यह आपत्तिजनक काम किया है उसको सज़ा मिलेगी. उन्होंने लोगों से कहा कि वो क़ानून को अपने हाथों में नहीं लें, सरकार कार्रवाई करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)