अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास पर क्या बोले लाल कृष्ण आडवाणी

लाल कृष्ण आडवाणी

इमेज स्रोत, ANI

अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि शिलान्यास के कार्यक्रम से एक दिन पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इसे ऐतिहासिक बताया है.

उन्होंने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है, "अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है, सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने यह भी कहा, "इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया."

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण, भारतीय जनता पार्टी की इच्छा और मिशन रहा है.

उन्होंने इस दौरान 1990 में सोमनाथ से अयोध्या की अपनी राम रथ यात्रा को भी याद करते हुए कहा कि नियति ने उन्हें यह कर्तव्य सौंपा था.

हालांकि बुधवार को होने वाले शिलान्यास समारोह के आमंत्रित सदस्यों में लाल कृष्ण आडवाणी शामिल नहीं हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)